भिवंडी। एम हुसेन । नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत तालुका के पुर्णा गावं स्थित रणजीत उर्फ बंटी खंडागले के हत्या मामले का मुख्य सूत्रधार वर्षभर बीतने के बाद भी अद्यापी आजाद है.पूर्व वर्ष में हुई थी हत्या तभी से खंडागले परिवार भय के साए में जीन को मजबूर हैं परंतु लगभग वर्षभर का समय बीतने के बाद भी न्याय नहीं मिलना व्यथित हो रहा है .इसलिए खंडागले परिवार न्याय के लिए नारपोली पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे हैं .गौरतलब है कि पूर्व वर्ष 24 अक्टूबर 2016 को बंटी खंडागले की निर्मम हत्या की गई थी .उक्त हत्या से भिवंडी तालुका में हडकंप मचा हुआ है .उक्त हत्या प्रकरण के मुख्य सुत्रधार भारत खंडू पाटिल व रुपेश राजेंद्र खंडागले यह दोनों पर हत्या का आरोप है .उक्त हत्या की घटना के बाद दोनों ही फरार हैं और दोनों के द्वारा खंडागले परिवार के सदस्यों को धमकी दी जा रही है .जिसकारण खंडागले परिवार भय के साए में जीवन व्यतीत कर रहे हैं .इस दौरान खंडागले परिवार की ओर से हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अनेकोबार मांग की गई है .तथा नारपोली पुलिस स्टेशन पर मूक मोर्चा भी निकाला गया। इस मोर्चे में सहभागी महिलाओं के साथ ग्रामस्थो ने `मूक हुंकार ' व्यक्त कर मोर्चे में शामिल लोगों ने सर पर काली पट्टी बांधकर पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए , न्याय चाहिए ,इस प्रकार की मांग की गई थी .उसके बाद भी आठ महीने के बाद रुपेश खंडागले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परंतु उक्त हत्या प्रकरण का मुख्य सूत्रधार भारत पाटिल अभी भी फरार है। यदि उक्त प्रकरण का मुख्य सूत्रधार भारत पाटिल को पुलिस गिरफ्तार करने में टालमटोल की तो भिवंडी पुलिस उपायुक्त के कार्यालय पर मोर्चा निकाल कर आंदोलन करने के लिए चेतावनी भाजपा भिवंडी ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष पप्पू खंडागले ने दी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook