Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी।शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के गैबीनगर क्षेत्र स्थित वकील के बंद फ्लैट के बाथरूम की खुली हुई खिडकी द्वारा फ्लैट में प्रवेश करके दो चोरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी करने की घटना बीती रात्रि में घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार असरार उमर अंसारी ( ३५ निवासी . गैबीनगर ) नामक वकील रहते हैं मोमिन बिल्डिंग के तीसरे महल पर रूम नं. ३०२ व ३०३ के फ्लॅट के बाथरूम की खुली हुई खिडकी द्वारा चोर वसीउल्ला रहमतुल्ला सैय्यद उर्फ वसीम वायरमैन एवं इंतेखाब उर्फ खंडाला अब्बास वायरमैन इन दोनों चोरों ने बंद घर में प्रवेश कर ७३ हजार ४२० रुपये कीमत का विविध प्रकार के ईलेक्ट्रिक बटने ,पॉलिकेब वायर ,एलईडी बल्ब चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में वकील असरार अंसारी ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय.आर.डी.मोताले कर रहे हैं।
*************************************
गोदाम तोडकर पतंजली सामानों की चोरी।
भिवंडी। एम हुसेन । कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुंबई नाशिक महामार्गावरील पर सरवली स्थित प्रथमेश कॉम्प्लेक्स में पतंजली गोदाम है इसी गोदाम के की दीवार फोडकर अज्ञात चोरों ने सामान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरो ने गोदाम के चार गालों से १ लाख ३९ हजार ५६५ रुपये कीमत के पतंजली राईस ब्रँड ऑईल ,ट्विस्टी टेस्टी बिस्कुट ,नुडल्स ,पतंजली आटा आदि सामान चोरी कर चोर फरार हो गए हैं . उक्त चोरी प्रकरण गोदाम व्यवस्थापक मयूर कृष्णा मांडवकर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच पुह.आर.पी.शिंदे कर रहे हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger