Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा।

 बहराईच ,नगर पालिका नानपारा की निकाय में मतदाता सूची प्रकाशन में बहुत गड़बड़ी होइ है यह सब blo की लापरवाही से हुआ है इस सम्बंध में जो मतदाताओं का नाम नामांकन सूची से गायब उन लोगो ने सपा लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव राशिद अली के नेतृत में उपजिलाधिकारी नानपारा से मिलकर इसकी शिकायत की है उपजिलाधिकारी ने जांच उपरांत उनका नाम सम्मलित करने का आश्वासन मतदाताओं को दिया है भास्कर संवाददाता ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकासन पर कई वार्डो में मतदाताओं से सम्पर्क कर सूची का सत्यापन करना चाहा तो इसमें काफी लापरवाही सामने आई है ज्ञात हो कि नानपारा में नगर निकाय का चुनाव 26 को होना है और 7 नंवबर तक नामांकन का समय है ऐसे में मौजूदा वार्ड के सभासदों ने जो बहुत से मतदाता जो मर चुके है य जो पड़ोसी देश नेपाल के निवासी है उनका नाम तो यहां सामिल करा दिया है मगर जो मतदाता यहां रहते है उनका नाम सूची से गायब है नगर निवासी जैनब खातून शफिया खुशबू राशिद कल्लू नियाज परवेज शाहिद गुड्डू बाबू जानी इकराम यह सब पुरानी बाजार वार्ड 14 के निवासी है मगर इनका नाम मतदाता सूची से गायब है अब इससे यह साबित हो रहा है कि जिन blo की ड्यूटी वार्डो के सत्यापन में लगाई गई थी उन लोगों ने वार्डों के सभासदों के कहने पर ही नाम चढ़ाया है खुद कोई सर्वे नही किया है अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर इनका नाम अगर सूची में नही आएगा तो इन जैसे सैकड़ों मतदाता वोट देने से वंचित रह जाएंगे और जो फर्जी मतदाता है उनका वोट पड़ जायेगा

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger