Ads (728x90)

प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव


प्रतापगढ--क्राइम ब्रान्च की स्वाट टीम ने चोरी की नौ बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।पुलिस लाइन के साई कामप्लेक्स मे प्रेस वार्ता मे एएसपी पश्चिमी बंसत लाल ने बताया कि नगर कोतवाली के बाबागंज निवासी रतन लाल सागीपुर के देऊम पश्चिम निवासी विकास गिरी विनय सिह ईटैला लालगंज व नरेश सरोज बडा लखराव सागीपुर मिलकर चोरी व लूट की वारदात करते है ।गिरोह जिले से लेकर आसपास के जिलो मे यह कार्य करते है।इसी गिरोह ने मई मे दीवानगंज वाली रोड पर टेकनियापुर मोड के पास राहगीर से छह हजार रूपये व मोबाईल फोन लूटा था ।मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी संजय शर्मा व एस आई अभय सिह ने सागीपुर के एस आई अमर नाथ राय के साथ मिलकर गुरूवार को सागीपुर इलाके के वीरशाह पुर के पास घेराबन्दी करके पुलिस टीम ने विकासगिरि रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया ।दोनो के निशान देही पर विकास गिरि के घर व घुइसर नाथ रोड पर एक स्थान से चोरी के नौ बाइक एक तमचा व कारतूस बरामद हुआ ।ये चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सस्ते दामो मे लोगो को बेच देते थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger