कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। नगर निकाय चुनाव की चल रही नामांकन प्रक्रिया में अन्तिम दिवस तक पालिका सदर से अध्यक्ष पद के लिए 25 व सभासद पद के लिए 149 आवेदन पत्र दाखिल किए गए इसी तरह पालिका छिबरामऊ में अध्यक्ष के लिए 27 व सभासद के 176, पालिका गुरसहायगंज में अध्यक्ष पद के लिए 22 व सदस्य पद के लिए 180 तथा नगर पंचायत तिर्वागंज में अध्यक्ष में लिए 25 व सदस्य के लिए 122 पंचायत तालग्राम में अध्यक्ष के लिए 9 व सदस्य के लिए 63 नगर पंचायत सिकन्दरपुर में अध्यक्ष के लिए 6 व सदस्य पद के लिए 36, नगर पंचायत सौरिख में अध्यक्ष के लिए 16 व सदस्य पद के लिए 85 एवं नगर पंचायत समधन में अध्यक्ष पद के लिए 21 व सदस्य पद के लिए 86 आवेदन पत्र दाखिल किए गए है जिनकी जांच 10 व 11 नबंम्बर को की जायेगी जब कि 13 नबंम्बर तक नाम वापसी के बाद 14 नबम्बर को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया जायेगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
कन्नौज। नगर निकाय चुनाव की चल रही नामांकन प्रक्रिया में अन्तिम दिवस तक पालिका सदर से अध्यक्ष पद के लिए 25 व सभासद पद के लिए 149 आवेदन पत्र दाखिल किए गए इसी तरह पालिका छिबरामऊ में अध्यक्ष के लिए 27 व सभासद के 176, पालिका गुरसहायगंज में अध्यक्ष पद के लिए 22 व सदस्य पद के लिए 180 तथा नगर पंचायत तिर्वागंज में अध्यक्ष में लिए 25 व सदस्य के लिए 122 पंचायत तालग्राम में अध्यक्ष के लिए 9 व सदस्य के लिए 63 नगर पंचायत सिकन्दरपुर में अध्यक्ष के लिए 6 व सदस्य पद के लिए 36, नगर पंचायत सौरिख में अध्यक्ष के लिए 16 व सदस्य पद के लिए 85 एवं नगर पंचायत समधन में अध्यक्ष पद के लिए 21 व सदस्य पद के लिए 86 आवेदन पत्र दाखिल किए गए है जिनकी जांच 10 व 11 नबंम्बर को की जायेगी जब कि 13 नबंम्बर तक नाम वापसी के बाद 14 नबम्बर को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया जायेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook