Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पूर्व वर्ष आज ही के दिन 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की गई थी जो एक वर्ष पूरा हो गया है। नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था और रोज़गार पर पडे नकारात्मक प्रभाव पर विरोध जताते हुए आज भिवंडी शहर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण के आदेशानुसार भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के नेतृत्व में केंद की भाजपा सरकार के खिलाफ आनंद दिघे चौक जकात नाका भिवंडी स्थित काला दिवस मनाया गया तथा जबरदस्त आंदोलन किया गया हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए सहभागी आंदोलन कारियों ने सरकार की नीति विरोधी हाथ में प्ले कार्ड व पोस्टर लिए हुए थे और देश भुगत रहा है का जमकर नारेबाजी की। वहीं भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने संबोधित करते हुए काला दिवस के संदर्भ में विस्तार रूप से बताया कि पूर्व 8 नवंबर को रात्रि 8 बजे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए उपयोग की मुद्रा के 86 प्रतिशत को व्यवस्था से बाहर कर दिया था। और सरकार द्वारा नोटबंदी को प्रस्तुत करने के पीछे कारण दिए गए थे कि कालेधन को समाप्त कर दिया जाएगा, नकली नोटों पर रोक लगाई जाएगी और आतंकवाद को खत्म कर दिया जाएगा। जबकि जल्दबाजी और किसी भी तैयारी किए बगैर लिए गए निर्णय से कोई भी लाभदायक परिणाम प्राप्त नहीं हुए। बल्कि उसके विपरीत 150 से अधिक ने बैंकों की पंक्तियों में खड़े रहकर अपनी जान गंवा दिए थे। नरेन्द्र मोदी का उक्त निर्णय देश की अर्थव्यवस्था पर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह था जिससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था लडखडा गई, लाखों लोग बेरोजगार हो गए, छोटे और मध्यम वर्ग के लाखों व्यापार बंद हो गए, काले धन पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से कई गई उक्त नोटबंदी से काले धन पर किसी प्रकार का कोई भी प्रभाव नहीं हुआ बल्कि 15.28 लाख करोड़ रुपये बैंकों में वापस आ गए हैं। और लोगों का काला धन सफेद हो गया है जो बाजार में घूम रहा है। इसी प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि नोटबंदी करने से आतंकवाद बंद हो जाएगा लेकिन नोटबंदी के बाद कश्मीर में 80 जवान और 51 नागरिकों सहित देश के अन्य क्षेत्र में 69 अधिकारियों व सैनिकों तथा 86 नागरिकों को आतंकवादियों ने मोत के घाट उतार दिया है। इसी प्रकार यह भी दावा किया था कि नोटबंदी करने से जाली नोटों का सफाया हो जाएगा लेकिन बैंकों में वापस आए 15.28 लाख करोड़ रुपये में केवल 41 करोड़ रुपये ही नकली पाए गए हैं। इसकी अपेक्षा 500 से 2000 के नए नोटों की छपाई हेतु 25 हजार 391 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। दोस्तो 16 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाली इस भाजपा सरकार ने जब नोटबंदी में विफलता देखी तो नई चाल चलते हुए कहा कि नोटबंदी करने के बाद से डिजिटल व्यवसाय में भारी बढ़ोतरी हुई है। जबकि वास्तविक स्थिति 2011 से 2014 तक अॉनलाइन ट्रेडिंग में 50 प्रतिशत की वृद्धि कांग्रेस के शासनकाल में हो चुकी थी और काले धन पर कांग्रेस सरकार में बड़ी संख्या में प्रतिबंध लगा दिया गया था। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में 2013 से 014 तक 101183 करोड़ रूपया काला धन जब्त किया गया था इसकी अपेक्षा भाजपा सरकार ने केवल 29211 करोड़ रुपये ही जब्त कर पाई है। वहीं कडा प्रहार करते हुए कहा कि पूरे देश को भाजपा सरकार के गलत निर्णय ने नष्ट कर दिया है और बैंकों की पंक्तियों में खड़े रहकर 150 लोगों की होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन है? देश तबाही के कगार पर पहुंच गया है, भाजपा सरकार ही इन सभी समस्याओं के लिए जिम्मेदार है जिन्होंने सार्वजनिक भावनाओं तथा अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है और साढ़े तीन वर्षों में एक भी वादा पूरा नहीं किया है केवल नए नए घोषणाओं से काम चला रहे हैं।इसी प्रकार मनपा महापौर जावेद दलवी, पूर्व विधायक एडवोकेट अब्दुर्रशीद ताहिर मोमिन, पूर्व विधायक मो अली खान, मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड, श्रीमती रानी अग्रवाल ने संबोधित किया। संचालन भिवंडी प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी ने किया। उक्त आंदोलन में विश्वनाथ पाटिल, प्रदीप पप्पू राका , गुरूनाथ टावरे, सुरेश टावरे, तुफेल फारूकी, नगरसेवक इमरान खान, मुख्तार खान, सिराज ताहिर मोमिन, अरूण राउत,जावेद खान, तलहा मोमिन, मलिक मोमिन, जाकिर बैग, दानिश अंसारी तथा जकी महबूब अंसारी, फजले खान, नफीस अंसारी, छगन पाटिल, कलीम खान, शाहिद मोमिन, जाकिर मोमिन, सुहेल खान, प्रवीण खान, अनीस खान, मुबारक चौधरी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा भिवंडीकर भारी संख्या में उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger