Ads (728x90)

कुंडा/ प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, रवी सिंग

प्रतापगढ । बिजली की शार्ट - शर्किट से लगी आग के चलते जहॉ अाशियाना जल कर राख हो गया, वही घर में रखे खाने पीने के सामान व नगदी जेवरात समेत लाखों रूपये के समान जल रख राख हो गये । बच्चो के साथ सो रही एक महिला भी आग की चपेट में आने से झुलस गई । जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के चकबंतोड निवासी ललिता देवी पत्नी स्व अशोक शुक्ला गुरूवार की रात में अपने बने अशियाने में अपने बच्चों के साथ सो रही थी कि अचानक हुई शार्ट - सर्किट से निकली आग ने अशियाने को जलाकर राख कर दिया । आग की लपटे देख आस पास के लोगो ने हल्ला गुहार मचाया तो इकट्ठठा हुए लोगो ने ललिता देवी को अशियाने से बाहर निकाला लेकिन वह सुलझ गई थी और अशियाने मे रखे नगदी व खाने पीने के समान व जेवरात जल कर राख हो गये । बतादे कि विधवा ललिता देवी के बेटी का 23 नवम्बर को गौना पडा है, और बेटी के गौना के लिए भी काफी समान एकत्रित किया गया था जो उसी आग के हवाले हो गया ।एेसी दशा में मजबूर विधवा का रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ है, क्योकि वही मात्र अपने घर की मुखिया है उसके दो और छोटे - छोटे बच्चे है जिसमे एक विगंलाग है । अब ऐसी दशा मे आखिर उक्त विधवा के कौन मददगार होगे । वैसे तो जिले में तमाम समाज सेवी है अब देखना यह है कि ऐसी दशा मे उक्त विधवा की मदद में कौन समाज सेवी संगठन आगे आता है ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger