Ads (728x90)

प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव


प्रतापगढ़।बेल्हा के विधायक को फ़ोन व मैसेज कर ख़त्म कर देने की मिली धमकी।अपना दल से सदर विधायक संगम लाल गुप्ता को अज्ञात बदमाशो ने फ़ोन पर धमकाया।फ़ोन पर ही विधायक से की जमकर की गाली-गलौज।सहमे विधायक संगम लाल गुप्ता ने एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार से की मामले की शिकायत।पुलिस मामले की जाँच में जुटी।लखनऊ के गोमती नगर अपने आवास पर आज थे विधायक संगमलाल गुप्ता।बिधायक संगम लालगुप्ता ने ने गृह केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिह को प्रकरण की जानकारी लिखित पत्र के माध्यम से दी है ।बताते है ऐसी धमकी पूर्व मे मिली थीलेकिन उसको गम्भीरता से नही लिया गया।संगम लाल गुप्ता बिधायक के साथ एकबाम्बे के बडे व्यवसाई भी है।वैसे पूरे जिले मे चर्चाए आम है कि सूबे के सत्ता धारी के सहयोगी दल अपना दल से है ।ऐसे मे बिधायक को मिली धमकी ला इन आर्डर पर सवाल खडा करता है।जिले के के निजीआवास कटरा मेदनी गज प्रतापगढ मे लोगोसे मिलकर फोन मैसेज को जगजाहिर किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger