बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज,आर के वर्मा
बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा ।। बाबागंज,बहराइच:-थानाक्षेत्र रुपईडीहा अंतर्गत आज सुबह तकरीबन सात बजे बाबागंज -रुपईडीहा का बीच हाइवे राजमार्ग के निकट मधवरामपुरवा गांव के पास संदिग्द स्थिति में एक नवयुवक की लास पड़ी मिली। जिसमे सिर पर दो चोट पाया गया। समाचार लिखे जाने लास के मृत्यु के कारण का पता नही हो सका। मालूम हो कि आज सुबह तकरीबन सात बजे एक नवयुवक की संदिग्द स्थिति में हाइवे रोड रुपईडीहा बाबागंज के बीच माधौरामपुर गांव के पास लास पडी मिली। जिसका 17 वर्षिय रिंकू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम निम्बिया कलवारी के रूप में हुआ है। सूत्रों के अनुसार रिंकू निम्बिया गांव बाबागंज का मूल निवासी है जो प्रतिदिन नेपालगंज रोजीरोटी के लिए काम करने जाता था। प्रति दिन की तरह कल सुबह दस बजे नेपालगंज काम करने गया था परंतु देर रात होने पर भी घर वापस नही आया। जिससे घर के लोग बेहाल थे। सुबह जब नेपालगंज काम के वास्ते लोग उस जगह से गुजरे तो ग्रामीणों सहित कई लोगो ने सडक के किनारे लास पड़ा देख सभी ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने लास को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव विछेदन के लिए जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया। थानाप्रभारी आलोक राव के अनुसार प्राथिमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook