बिल्डर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पालक मंत्री एकनाथ शिंदे एवं सांसद कपिल पाटिल नें किया घटनास्थल का दौरा
आईजीएम जाकर जाना घायलों का हालचाल
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी-कल्याण रोड मनपा प्रभाग क्रमांक 2 सीमांतर्गत नवी बस्ती क्षेत्र स्थित शुक्रवार सुबह लगभग 8.20 बजे के समय 7 वर्ष पूर्व अवैध रूप से निर्मित इमरात अचानक भरभराकर ढह गई। इमारत का मलबा पीछे रहिवासी चाल पर गिर जानें से 17 वर्षीया युवती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ढही इमारत के मलबे में दबकर 19 वर्षीय युवती रुखसार खान सहित 2 महिलाओं व 1 पुरुष सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गउ है व 6 पुरुष सहित 3 महिलाएं घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है . घटना की जानकारी मिलते ही मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब के मार्गदर्शन में मनपा अधिकारी, आपातकालीन पथक सहित एनडीआरएफ की टीम द्वारा जेसीबी मशीनों की सहायता से गिरे हुए मलबे को कड़ी मेहनत के बाद हटाया गया व घायलों सहित मृतकों को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, मनपा महापौर जावेद दलवी, प्रांत अधिकारी डॉ संतोष थिटे, सांसद कपिल पाटिल, सेना विधायक रूपेश म्हात्रे, पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, सपा जिलाध्यक्ष शानेरब खान तथा नगरसेवक मलिक मोमिन, दीन मोहम्मद खान, जाकिर बैग व विरोधी पक्षनेता श्याम अग्रवाल आदि घटनास्थल पर पहुंचे व आईजीएम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. आईजीएम अस्पताल में पीड़ित घायल परिजनों के अलावा क्षेत्रीय लोगों का भारी जमावड़ा था. सायंकाल लगभग 6 बजे तक एन डीआरएफ की टीम द्वारा बचाव राहतकार्य जारी था. मलबे के अंदर 1 अन्य महिला के दबे होनें की अफवाह क्षेत्र में जोरों से फ़ैली है जिसकी तलाश में बचाव दल जुटा हुआ है.
गौरतलब हो कि, मनपा प्रभाग क्रमांक 2 सीमांतर्गत स्थित नवी बस्ती क्षेत्र में सुबह लगभग 8.20 बजे के समय 7 वर्ष पूर्व अवैध रूप से निर्मित इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. उक्त घटना में 2 महिलाओं सहित 1 पुरुष कुल मिलाकर 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना में कुल मिलाकर 9 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. इमारत के मलबे से निकाले गये सभी 9 घायलों को हाथ, पैर, सिर आदि शरीर के भागों में चोटें लगी हैं. 9 घायलों में ख्वाजा महमूद सैय्यद, सलमा ताहिर अंसारी, रेहान अशफाक खान, आबिद अब्बास खान व आसिफ याकूब खान सहित 5 लोगों को को ठाणे सिविल अस्पताल में डाक्टरों द्वारा उपचार हेतु रेफर किया गया है जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मनपा बैद्यकीय अधिकारी डॉ.विद्या शेट्टी की अगुवाई में डाक्टरों की टीम सभी घायलों के उपचार में जुटी है. डॉ.विद्या शेट्टी के अनुसार, उक्त घटना में घायल हुए सभी लोगों की हालत खतरे से पूर्णतया बाहर है.
उक्त घटना में मृतकों के नाम.
1 - रुखसार खान (19) महिला
2 - अशफाक अहमद मुस्ताक अह.खान (38.)पुरुष
3 - जैबुन्निशा रफीक अंसारी(60) महिला
घायलों के नाम इस प्रकार हैं
1 - साबिरा याकूब पठान (35) महिला
2- शकील अंसारी (37)महिला
3 - याकूब खान (58)पुरुष
4 - ख्वाजा महमूद सय्यद- (55)पुरुष
5 - सलमा ताहिर अंसारी- (45)महिला
6 - रेहान असफाक खान (7)पुरुष
7 - आबिद अब्बास खान (21)पुरुष
8 - आसिफ याकूब खान(19)पुरुष
9 - इमराना याकूब खान(19)महिला
ज्ञात हो कि भिवंडी शहर सहित आसपास क्षेत्रों में हजारों की संख्या में अवैध रूप से घटिया सामाग्री से निर्मित इमारतों का जाल चहुंओर फैला हुआ है. अवैध इमारत निर्माणों में क्षेत्रीय नगरसेवक , मनपा अधिकारी, सर्वेयर, पुलिस को बराबर की हिस्सेदारी बिल्डरों द्वारा बांटी जाती है जिससे जिम्मेदार लोग आँखें बंद किये रहते हैं. भिवंडी-कल्याण रोड स्थित नवी वस्ती क्षेत्र में सुबह 8. 20 बजे के दरम्यान बिल्डर ताहिर अंसारी बिजनौरी द्वारा निर्मित अचानक ढही 3 महला इमारत लगभग 6 वर्षों पूर्व अवैध रूप से बनाई गई थी. उक्त इमारत वन विभाग की भूखंड पर मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से केवल झोपड़ा नंबर लेकर घटिया सामाग्री द्वारा निर्माण की गई थी. इमारत का तल महला पूर्णतया खाली था. इमारत के प्रथम, दूसरे व तीसरे महले पर कुल 6 परिवार के लगभग 20 लोग रहते थे. इमारत के तीसरे महले पर खुद बिल्डर ताहिर अंसारी का परिवार रहता है. इमारत में रह रहे अन्य 2 परिवार गाँव गये हुए थे. क्षेत्रीय निवासियों नें बताया कि, बिल्डर ताहिर द्वारा इमारत को जहां अवैध रूप से निर्मित किया गया वहीं निर्माण में बेहद घटिया सामाग्री का प्रयोग किया गया. इमारत में रह रहे अधिसंख्यक गरीब परिवार भाड़े से रहकर जीवनयापन कर रहे थे. भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल के आदेश पर शहर पुलिस नें बिल्डर ताहिर अंसारी को हिरासत में ले लिया है.
पालक मंत्री एकनाथ शिंदे नें मृतकों सहित घायलों को दिया आर्थिक सहायता का भरोसा.
घायलों को देखने आईजीएम अस्पताल गये पालकमंत्री शिंदे नें मृतकों व घायलों को नियमानुसार सहायता का भरोसा दिया है.
बड़ी घटना टली
धराशाई हुई इमारत के बगल में मनपा द्वारा निर्मित 24 सीटों का सार्वजनिक शौचालय पुरुष व महिलाओं हेतु था. सुबह के समय शौच हेतु जहां शौचालय भरा था वहीं 4 लोग शौच हेतु बाहर कतार में खड़े थे. अचानक इमारत का कुछ मलबा शौचालय पर गिर पड़ा जिसमें 1 महिला घायल हो गई व अन्य लोगों को तत्परता से क्षेत्रीय लोगों द्वारा मलबा हटाकर सकुशल बाहर निकाला गया जिससे बड़ी घटना घटित होनें से बच गई और स्थानिकों ने राहत की सांस ली.
मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें दिए जांच के आदेश
उक्त घटना की जाँच किये जानें का आदेश आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे नें अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब को दिया है. मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब नें समुचित जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जानें के संकेत दिए हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
पालक मंत्री एकनाथ शिंदे एवं सांसद कपिल पाटिल नें किया घटनास्थल का दौरा
आईजीएम जाकर जाना घायलों का हालचाल
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी-कल्याण रोड मनपा प्रभाग क्रमांक 2 सीमांतर्गत नवी बस्ती क्षेत्र स्थित शुक्रवार सुबह लगभग 8.20 बजे के समय 7 वर्ष पूर्व अवैध रूप से निर्मित इमरात अचानक भरभराकर ढह गई। इमारत का मलबा पीछे रहिवासी चाल पर गिर जानें से 17 वर्षीया युवती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ढही इमारत के मलबे में दबकर 19 वर्षीय युवती रुखसार खान सहित 2 महिलाओं व 1 पुरुष सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गउ है व 6 पुरुष सहित 3 महिलाएं घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है . घटना की जानकारी मिलते ही मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब के मार्गदर्शन में मनपा अधिकारी, आपातकालीन पथक सहित एनडीआरएफ की टीम द्वारा जेसीबी मशीनों की सहायता से गिरे हुए मलबे को कड़ी मेहनत के बाद हटाया गया व घायलों सहित मृतकों को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, मनपा महापौर जावेद दलवी, प्रांत अधिकारी डॉ संतोष थिटे, सांसद कपिल पाटिल, सेना विधायक रूपेश म्हात्रे, पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, सपा जिलाध्यक्ष शानेरब खान तथा नगरसेवक मलिक मोमिन, दीन मोहम्मद खान, जाकिर बैग व विरोधी पक्षनेता श्याम अग्रवाल आदि घटनास्थल पर पहुंचे व आईजीएम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. आईजीएम अस्पताल में पीड़ित घायल परिजनों के अलावा क्षेत्रीय लोगों का भारी जमावड़ा था. सायंकाल लगभग 6 बजे तक एन डीआरएफ की टीम द्वारा बचाव राहतकार्य जारी था. मलबे के अंदर 1 अन्य महिला के दबे होनें की अफवाह क्षेत्र में जोरों से फ़ैली है जिसकी तलाश में बचाव दल जुटा हुआ है.
गौरतलब हो कि, मनपा प्रभाग क्रमांक 2 सीमांतर्गत स्थित नवी बस्ती क्षेत्र में सुबह लगभग 8.20 बजे के समय 7 वर्ष पूर्व अवैध रूप से निर्मित इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. उक्त घटना में 2 महिलाओं सहित 1 पुरुष कुल मिलाकर 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना में कुल मिलाकर 9 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. इमारत के मलबे से निकाले गये सभी 9 घायलों को हाथ, पैर, सिर आदि शरीर के भागों में चोटें लगी हैं. 9 घायलों में ख्वाजा महमूद सैय्यद, सलमा ताहिर अंसारी, रेहान अशफाक खान, आबिद अब्बास खान व आसिफ याकूब खान सहित 5 लोगों को को ठाणे सिविल अस्पताल में डाक्टरों द्वारा उपचार हेतु रेफर किया गया है जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मनपा बैद्यकीय अधिकारी डॉ.विद्या शेट्टी की अगुवाई में डाक्टरों की टीम सभी घायलों के उपचार में जुटी है. डॉ.विद्या शेट्टी के अनुसार, उक्त घटना में घायल हुए सभी लोगों की हालत खतरे से पूर्णतया बाहर है.
उक्त घटना में मृतकों के नाम.
1 - रुखसार खान (19) महिला
2 - अशफाक अहमद मुस्ताक अह.खान (38.)पुरुष
3 - जैबुन्निशा रफीक अंसारी(60) महिला
घायलों के नाम इस प्रकार हैं
1 - साबिरा याकूब पठान (35) महिला
2- शकील अंसारी (37)महिला
3 - याकूब खान (58)पुरुष
4 - ख्वाजा महमूद सय्यद- (55)पुरुष
5 - सलमा ताहिर अंसारी- (45)महिला
6 - रेहान असफाक खान (7)पुरुष
7 - आबिद अब्बास खान (21)पुरुष
8 - आसिफ याकूब खान(19)पुरुष
9 - इमराना याकूब खान(19)महिला
ज्ञात हो कि भिवंडी शहर सहित आसपास क्षेत्रों में हजारों की संख्या में अवैध रूप से घटिया सामाग्री से निर्मित इमारतों का जाल चहुंओर फैला हुआ है. अवैध इमारत निर्माणों में क्षेत्रीय नगरसेवक , मनपा अधिकारी, सर्वेयर, पुलिस को बराबर की हिस्सेदारी बिल्डरों द्वारा बांटी जाती है जिससे जिम्मेदार लोग आँखें बंद किये रहते हैं. भिवंडी-कल्याण रोड स्थित नवी वस्ती क्षेत्र में सुबह 8. 20 बजे के दरम्यान बिल्डर ताहिर अंसारी बिजनौरी द्वारा निर्मित अचानक ढही 3 महला इमारत लगभग 6 वर्षों पूर्व अवैध रूप से बनाई गई थी. उक्त इमारत वन विभाग की भूखंड पर मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से केवल झोपड़ा नंबर लेकर घटिया सामाग्री द्वारा निर्माण की गई थी. इमारत का तल महला पूर्णतया खाली था. इमारत के प्रथम, दूसरे व तीसरे महले पर कुल 6 परिवार के लगभग 20 लोग रहते थे. इमारत के तीसरे महले पर खुद बिल्डर ताहिर अंसारी का परिवार रहता है. इमारत में रह रहे अन्य 2 परिवार गाँव गये हुए थे. क्षेत्रीय निवासियों नें बताया कि, बिल्डर ताहिर द्वारा इमारत को जहां अवैध रूप से निर्मित किया गया वहीं निर्माण में बेहद घटिया सामाग्री का प्रयोग किया गया. इमारत में रह रहे अधिसंख्यक गरीब परिवार भाड़े से रहकर जीवनयापन कर रहे थे. भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल के आदेश पर शहर पुलिस नें बिल्डर ताहिर अंसारी को हिरासत में ले लिया है.
पालक मंत्री एकनाथ शिंदे नें मृतकों सहित घायलों को दिया आर्थिक सहायता का भरोसा.
घायलों को देखने आईजीएम अस्पताल गये पालकमंत्री शिंदे नें मृतकों व घायलों को नियमानुसार सहायता का भरोसा दिया है.
बड़ी घटना टली
धराशाई हुई इमारत के बगल में मनपा द्वारा निर्मित 24 सीटों का सार्वजनिक शौचालय पुरुष व महिलाओं हेतु था. सुबह के समय शौच हेतु जहां शौचालय भरा था वहीं 4 लोग शौच हेतु बाहर कतार में खड़े थे. अचानक इमारत का कुछ मलबा शौचालय पर गिर पड़ा जिसमें 1 महिला घायल हो गई व अन्य लोगों को तत्परता से क्षेत्रीय लोगों द्वारा मलबा हटाकर सकुशल बाहर निकाला गया जिससे बड़ी घटना घटित होनें से बच गई और स्थानिकों ने राहत की सांस ली.
मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें दिए जांच के आदेश
उक्त घटना की जाँच किये जानें का आदेश आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे नें अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब को दिया है. मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब नें समुचित जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जानें के संकेत दिए हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook