Ads (728x90)

कांग्रेस के दिग्गजों ने लिया भाग, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने का दिया आश्वासन

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस उम्म्मीदवार के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष माता प्रसाद दुबे ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं संग नामांकन कर पार्टी में विरोध के स्वर को नकार यह संदेश देने का काम किया कि हम सब एक है। नामांकन के बाद हव पत्रकारों से रूबरू भी हुए। कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार माता प्रसाद दुबे ने कहा है कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों और नेताओं के एकमत समर्थन से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। जीतने के बाद नगर पलिका की चरमराई व्यवस्था को सुधारने और भ्रष्टाचार मुक्त करने का प्रयास करूंगा। वह शुक्रवार को नामांकन के बाद नगर के रामबाग स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरताज इमाम के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारियों के समस्त देनदारियों, वेतन आदि का समय से भुगतान कराने हेतु धन की व्यवस्था कराने का उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा। कहा जनता के सहयोग और समर्थन से कार्य करूगां क्योंकि मेरी जीवन भर की पंूजी नगर वासियों का स्नेह और समर्थन ही है। एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने और पार्टी से टिकट मांगने का अधिकार  है परन्तु टिकट तो किसी एक व्यक्ति को मिलगा। बाकी लोग मिलकर अधिकृत प्रत्याशी को जिताते है। इस दौरान पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी ने कहा पार्टी में कोई मतभेद नहीं है यदि कोई पार्टी के निर्णय से संतुष्ठ नहीं है तो वह कार्यकर्ता नहीं है। सरताज इमाम ने कहा कि पार्टी एकजुट है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण श्री माता प्रसाद दुबे जी के नामांकन में दिखलाई पड़ा है। यही एक मात्र ऐसे प्रत्याशी है जिन्हें नगरवासी जानते व पहचानते है और माता प्रसाद दुबे भी सभी को जानते पहचानते है।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष गिरिशचन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक भगौती प्रसाद चैधरी, पूर्व विधायक ललतितेश पति त्रिपाठी, मुन्नालाल सोनकर, शबनम, स्वरूप चन्द्र सिंह, बृजदेव पांडेय, राजधर दुबे, सोनवर खां, मुहम्मद इरफान, जफर इकबाल, विजय दुबे, अब्दुल वाहिद, राजेश यादव, त्यादि मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger