Ads (728x90)

सिवनी,हिन्दुस्तान की आवाज, सांकेत जैन


सिवनी।मध्यप्रदेश सरकार की मंसा के अनुरूप मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह घंसौर मुख्यालय में महज औपचारिकता बन कर रह गया । जिसकी गवाह स्थानीय मंगल भवन में खाली कुर्सियाँ बनी । इसे कार्यक्रम का फेलियर कहें या फिर आयोजनकर्ताओं की विफलता मगर एक महत्वपूर्ण आयोजन आज अफसरसाही की भेंट चढ़ गया । आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस आयोजन को लेकर काफी दिशा निर्देश पहले ही दे दिया था । मगर अधिकारियों की लशत कार्यप्रणाली ने एक बार फिर प्रदेश में घंसौर की छवि अच्छी नही गई । इससे पहले जनपद पंचायत घंसौर की और से खास तैयारियां इस कार्यक्रम को लेकर की गई थी । सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण कार्ड भी बांटे गए मगर जनपद प्रशासन कार्यक्रम को सफल नही बना सका
*कार्ड बांटने में हुई लेट लतीफी*
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के लिए जनपद पंचायत घंसौर की तरफ से आमंत्रण कार्ड भी बनबाए गये थे । मगर नगर में जिन व्यक्तियों के नाम से कार्ड लिखे गये या तो उन्हें कार्ड मिले नही या फिर कार्ड बांटने वाले कर्मचारियों ने उन तक पहुचाने की कोशिश नही की । और तो और कई व्यक्तियों के पास आमंत्रण कार्ड बुधवार को पहुँचे । जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति आमंत्रण कार्ड को लेकर खासी नाराजगी दिखी
*खाली रही कुर्सियाँ*
मध्यप्रदेश स्थापना दिसव के महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर स्थानीय मंगल भवन में जो कुर्सियाँ दिखी उस पर या तो जनपद के कर्मचारी दिखे या फिर कुर्सियाँ ही सोभा की सुपारी बनी रही जो की आयोजन की विफलता दर्शाती हैं ।
*खाली कुर्सियों के बीच हुए संस्कृतिक कार्यक्रम*
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को लेकर जहाँ अधिकारियों में तो कोई रुझान नही दिखा मगर इसके उलट स्कूली बच्चों में खासा जोश नजर आया । बच्चों ने खाली कुर्सियों के बीच उपस्थित लोगों के बीच अपने सांस्क्रतिक कार्यक्रम से अच्छी सुर्खियाँ बटोरी
*ये रहे मौजूद*
कार्यक्रम में तहसीलदार रजनी वर्मा ,जनपद सीईओ हिमांशु कश्यप,महिला बालविकास अधिकारी अजय जैन, महिला शसक्तीकरणअधिकारी ईशा बाल्मिकी,
जनपद अध्यक्ष रविंद्र परते ,जनपद उपाध्यक्ष विजय तिवारी ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह सिसोदिया, सोसायटी अध्यक्ष सुभाष यादव , घंसौर सरपंच अंनत मरकाम बंधु, व जनपद के कर्मचारी उपस्थित थे ऐसी जानकारी हमारे सिवनी संवाददाता साकेत जैन ने दी

Post a Comment

Blogger