Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन ।इस वर्ष रूक रूक कर होने वाली बरसात के कारण सभी ओर भातपिक का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है .हाथ सर पर रखकर खेत में घास को आंख से देखते हुए किसान चिंताग्रस्त हैं .निसर्ग की अवकृपा एवं सरकारी यंत्रणा की अनदेखी करने पर भिवंडी तालुका के शिरोले गावं के हताशा किसान नारायण पाटिल ने बुधवार को खडे भातपीक को जला दिया है .धान खेती का नुकसान,तथा धान में पड गए किटानुओं के कारण दोहरे संकट से तंग आकर किसान नारायण पाटिल ने अपने भातपिक जलाकर आक्रोश व्यक्त किया है .परंतु उक्त प्रकार की गंभीर समस्या को शासन गंभीरतापूर्वक रूप से संज्ञान में कब लेगा ? उक्त प्रकार का प्रश्न किसानों के सामने खडा है और ग्रामसेवक घर में बैठकर पंचनामा कर रहे हैं तथा फोटो तुम निकाल कर लाकर दो इस प्रकार से गैर जिम्मेदाराना आदेश अधिकारी दे रहे हैं।जिसकारण किसानों में सख्त नाराजगी व्यक्त की जा रही है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger