Ads (728x90)

प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़। पजिलाधिकारी कोमल यादव ने कहा है कि सभी प्रत्याशी आचार संहिता का कड़ाई से पालन करेंगे और चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नियम निर्देश के बिरूद्ध ऐसी कोई कार्यवाही कदापि नहीं करेंगे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। उप जिलाधिकारी ने उक्त उद्दगार नगर पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय कोतवाली लालगंज में अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशियों व सम्भ्रांत नागरिकों की बुलाई गयी बैठक में व्यक्त किये।एसडीएम ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अध्यक्ष पद का प्रत्याशी दो वाहन व सभासद पद का प्रत्याशी सिर्फ एक वाहन का इस्तेमाल चुनाव के दरम्यान कर सकता है। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर लगाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है।
अपर पुलिस अधीक्षक बसंतलाल ने कहा कि किसी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो चुनाव बाद भी दर्ज मुकदमे वापस नहीं होंगे मामले की विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक व सकुशल चुनाव सम्पन्न हो इसे हमने प्राथमिकता के तौर पर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रमाकांत यादव ने कहा कि हम सभी प्रत्याशियों से चाहते है कि वो चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में दिए गए नियम निर्देशों का पालन करे और किसी प्रकार की समस्या उत्त्पन्न होती है तो पुलिस प्रशासन का सहयोग ले। प्रभारी निरीक्षक तुषार दत्त त्यागी ने कहा कि लालगंज आए मुझे थोडा ही समय हुआ है पर मुझे मालुम हुआ है कि इससे पूर्व ग्रामप्रधानी चुनाव में हमेशा सहयोग होता रहा है मैं अपेक्षा करता हूँ कि यह नगर पंचायत चुनाव में भी कायम रहेगा।कोतवाल ने कहा कि कोई भी किसी प्रत्याशी द्वारा किये जाने वाले गलत कार्य का विरोध स्वयं न करे वह इसके लिए शिकायत करे जो भी कार्यवाही होगी पुलिस व प्रशासन के माध्यम से की जायेगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger