भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। खेती व प्रजनन उपयुक्त बैल चोरी कर कार में लेकर जाकर सलाटरिंग करने वालों को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के धाड मारकर दो बैलों के मांस तथा दो जिवंत बैल जब्त कर ३ कुरेशी को पकड कर पुलिस के हवाले किए जाने की घटना रविवार को सुबह अमीना बाग स्थित घटित हुई है .विश्व हिंदू परिषद के आक्रमक होने के बाद निजामपूर पुलिस ने तीन कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अकिल अमिन कुरैशी (३५) ,आदिल अमिन कुरैशी (३७ निवासी . अमिना बाग ,वंजारपट्टी नाका ) व मुजम्मील ढोकले ( ३८ निवासी . कल्याण ) को गिरफ्तार किया गया है। तथा उक्त अवसर पर तीन कुरैशी फरार होने में सफल हो गए।
उक्त कुरैशी दो कार में चार खेती उपयुक्त बैलों को बेहोशी का इंजेक्शन देकर कार में भरकर लाकर अमिना बाग स्थित अमिन कुरैशी के गाले में लाकर दो बैलों की सलाटरिंग कर मांस विक्री करने की तैयारी कर रहे थे .उक्त घटने की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता दादा गोसावी ,राहुल जूकर ,पंकज गुप्ता ,सुरज केसरवानी को मिली थी वह तुरंत निजामपूर पुलिस स्टेशन पहुंचे पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल पर धाड मार कार्रवाई की .उक्त समय दो सलाटरिंग किए गए बैल के ४०० किलो मांस जब्त कर लिया तथा दो जिवंत बैल कब्जे में लेकर घेवून संवर्धन के लिए गोशाला पहुंचाया।पुलिस ने घटनास्थल से ५ लाख ५५ हजार कीमत की दो कार ,चाकू ,सुरे आदि माल जब्त कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच एपीआय विजय काजारी कर रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
उक्त कुरैशी दो कार में चार खेती उपयुक्त बैलों को बेहोशी का इंजेक्शन देकर कार में भरकर लाकर अमिना बाग स्थित अमिन कुरैशी के गाले में लाकर दो बैलों की सलाटरिंग कर मांस विक्री करने की तैयारी कर रहे थे .उक्त घटने की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता दादा गोसावी ,राहुल जूकर ,पंकज गुप्ता ,सुरज केसरवानी को मिली थी वह तुरंत निजामपूर पुलिस स्टेशन पहुंचे पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल पर धाड मार कार्रवाई की .उक्त समय दो सलाटरिंग किए गए बैल के ४०० किलो मांस जब्त कर लिया तथा दो जिवंत बैल कब्जे में लेकर घेवून संवर्धन के लिए गोशाला पहुंचाया।पुलिस ने घटनास्थल से ५ लाख ५५ हजार कीमत की दो कार ,चाकू ,सुरे आदि माल जब्त कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच एपीआय विजय काजारी कर रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook