Ads (728x90)

अनोखी कहानी
पांच वर्ष पूर्व पुत्र मोह में साधु को पिता ने बनाया था पुत्र


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिले के चुनार कोतवाली के पतलुकिया का माधव का बेटा सरोज उर्फ घूरन 25 वर्ष बाद घर लौटा तो पाया कि उसकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति बतौर घूरन पांच वर्ष से रह रहा है। असली घूरन को उसके मामा घर ले कर मंगलवार को आए तो कौतूहल से भीड़ इकटठी हो गई। लोग काम पर गए नकली घूरन की तलाश करने लगे। ढूंढ कर लोग पहले से रह रहे तथा कथित घूरन को ले आये। पूरे प्रकरण के बाद घूरन की पत्नी नेमावती व बेटा राजेश ने दोनों के साथ रहने से इंकार कर दिया। दर असल, माधव का बेटा घूरन लगभग पच्चीस वर्ष पहले पतलुकिया में रह कर लकड़ी का कारोबार करता था। कर्ज ज्यादा होने की स्थिति में वह घर छोड़ कर परिजनों को बिना बताए कहीं चला गया। घर वालों ने घूरन की बहुत तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पांच वर्ष पूर्व घूरन के पिता माधव को कहीं से पता चला कि उसका बेटा सन्यासी हो गया है तथा वाराणसी के दियांव में अपने अन्य साथियों के साथ है। पुत्र मोह में पिता तुरंत दियांव गांव पहुंचे उन्होंने बेटे के हमशक्ल को अपना बेटा घूरन समझ कर जो जोगी के वेश में सरंगी लिए अपने साथियों के साथ था पूरी टोली सहित घर ले आए। इस बीच घूरन के हमशक्ल की एक आंख खराब होने पर लोगो ने सवाल खड़ा किया। तो उसने बताया कि दुर्घटना में उसकी एक आंख चली गई। पिता माधव ने साथियों की आवभगत के बाद हजारों खर्च कर विदाई कर दी और बेटे के हमशक्ल को बेटा समझ कर घर पर रोक लिया। बरसों बाद घर लौटे बेटे की खुशी पूरे परिवार में थी। पत्नी व बेटे ने भी उसे अपना लिया। इस बीच घूरन के बेटे की शादी कर दी गई। सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी अचानक मंगलवार को असली घूरन वापस आ गया। उसने बताया कि घर छोडने के बाद वह इलाहाबाद चला गया। वहां नशा लेते वक्त विवाद हो गया। पास में रखी हथौड़ी से सर पर प्रहार करने से हुई मौत में घूरन को बीस वर्षों की सजा हो गई। सजा पूरी करने के बाद मिले रुपयों से बाहर आकर ई रिक्शा खरीद लिया। उसी रिक्शे से वह बनारस आया। वहां आ कर लोहता मामा से मिलने चला आया। मामा ने जब पूरी कहानी बताई तो उसके होश उड़ गए। मामा के साथ मंगलवार को घर वापस आया। देर शाम तक घूरन को देखने वालों की भीड़ इकटठ रही। वहीं उसका हमशक्ल भी वहीं मौजूद रहा और गांव में पंचायत होती रही।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger