Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।मुंबई-नाशिक महामार्गावरील पर पडघा टोलनाका के पास गौवंशीय पशुओं का सात टन मांस लेकर जा रहे ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह पकडकर पडघा पुलिस के हवाले किया .उक्त प्रकरण में ट्रक चालक निसार अब्दुल शेख (वय, २८), जाकिर खान एवं नासिर खान (३६) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बतादें कि भिवंडी के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि संगमनेर से एक ट्रक लगभग सात टन गौवंशीय पशुओं का मांस लेकर जारहा है ऐसी सूचना मिली थी .इसी के अनुसार कार्यकर्ताओं ने पडघा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक भास्कर पुकले से संपर्क साधा और प्राप्त सूचना की जानकारी उन्हें दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक पुकले ने तत्काल प्रभाव से पडघा पुलिस स्टेशन के सीमांतर्गत मुंबई नाशिक महामार्ग पर अर्जुनली स्थित टोलनाका के पास नाकाबंदी की.नाकाबंदी लगाने के कुछ ही समय बाद समय इस मार्ग से संशयास्पद ट्रक आया.उसी समय महामार्ग पर पुलिस के होने को संज्ञान में लेते हुए चालक ने ट्रक को तेजगति से लेकर भागने की कोशिश की परंतु पुलिस ने पीछा करके एक किलोमीटर अंतर से तलवली कल्याण नाका के पास से आयशर ट्रक (क्रमांक एमएच-१७-बीडी-२५६९ ) को जब्त कर लिया है. उक्त प्रकरण में ट्रक चालक निसार अब्दुल शेख, जाकिर खान तथा नासिर खान को हिरासत में लेकर जाच पड़ताल की तो जानकारी मिली कि ट्रक संगमनेर स्थित कसाई लाला हाजी का है वहीं का गौवंशीय मांस नवी मुंबई वाशी स्थित मयुर कोल्ड स्टोरेज में लेकर जारहे हैं स्वीकार किया

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger