Ads (728x90)

मुंबई, बाल दिवस पर निकलओडियन ने न केवल बच्चों बल्कि बड़ों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी। बच्चों के

नं. 1 चैनल निकलओडियन ने शहर के कुछ बहुत विषेश बच्चों की जिंदगी में खुषी और आनंद का समावेष

किया। इस खास दिन निक टूंस शहर की एक एनजीओ में गए और छोटे बच्चों को ढेर सारे उपहार बांटकर

उनके साथ कई गेम्स खेले।

‘हैप्पी बस’ पर सवार निकटूंस षिवा और डोरा ने स्माईल फाउंडेषन धारावी में बस रोकी और इस दिन को

यादगार बना दिया। टूंस बच्चों के साथ खूब खेले, मनोरंजन किया और पार्टी मनाई। अपने पसंदीदा निकटूंस

को अपने बीच देखकर बच्चे बहुत खुष थे। उनके चेहरे की खुषी पूरी कहानी बयां कर रही थी। उनके लिए

यह बाल दिवस का सबसे अच्छा उपहार था। इतना ही नहीं, ‘हैप्पी बस’ मुंबई के कुछ आॅफिसों में गई और

वहां के लोगों को अपने बचपन की यादों में ले गई।

निकलओडियन के संसार का केंद्र बिंदु बच्चे हैं। इसका हर कार्य बच्चों को प्रसन्नता देने तथा उन्हें जोष व

उत्साह से भरने के लिए होता है। इस अभियान का उद्देष्य ढेर सारे रोचक कार्यों का निर्माण करना था, जो

बच्चों को अनमोल अनुभव देते हुए अपने पसंदीदा निकटूंस के साथ समय बिताने का यादगार अनुभव प्रदान

करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger