Ads (728x90)

मुंबई, 23 नवंबर: महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने वर्ष 2018 में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुमानित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के कार्यक्रम महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार राज्य कर (बिक्रीकर) निरीक्षक परीक्षा 2017 (19 अप्रैल को परीक्षा का आवेदन मंगाया गया था) के लिए पूर्व परीक्षा (प्री-एक्जामिनेशन) 16 जुलाई 2017 को ली गई थी। अब इस पद के लिए मुख्य परीक्षा (मेन-एक्जामिनेशन) रविवार 7 जनवरी 2018 के ली जाएगी। राज्य सेवा परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन दिसंबर 2017 में प्रकाशित किए जाएंगे। पूर्व परीक्षा रविवार 8 अप्रैल 2018 को और मुख्य परीक्षा तीन दिन- शनिवार 18 अगस्त 2018 से सोमवार 20 अगस्त 2018 तक ली जाएगी।

महाराष्ट्र माध्यमिक सेवा (सेकंडरी सर्विस) की संयुक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन जनवरी 2018 में प्रकाशित किए जाएंगे और पूर्व परीक्षा रविवार, 6 मई 2018 को होगी। महाराष्ट्र माध्यमिक सेवा की मुख्य परीक्षा 2018 चार अलग-अलग तिथियों को ली जाएगी। संयुक्त प्रश्नपत्र संख्या 1 की परीक्षा रविवार 26 अगस्त 2018 को ली जाएगी, जबकि प्रश्नपत्र संख्या 2 (पुलिस उप-निरीक्षक) की परीक्षा रविवार 2 सितंबर 2018 को, प्रश्नपत्र संख्या 2 (राज्य कर निरीक्षक) की परीक्षा रविवार 30 सितंबर 2018 को और प्रश्नपत्र संख्या 2 (सहायक कक्ष अधिकारी) की परीक्षा शनिवार 6 अक्टूबर, 2018 को ली जाएगी।

महाराष्ट्र कृषि सेवा परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन फरवरी 2018 में प्रकाशित किए जाएंगे और पूर्व परीक्षा रविवार 13 मई 2018 को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा शनिवार 8 सितंबर, 2018 को कराई जाएगी। सहायक मोटर वाहन निरीक्षक परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन फरवरी 2018 में प्रकाशित किए जाएंगे और पूर्व परीक्षा रविवार 20 मई 2018 को और मुख्य परीक्षा रविवार 9 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी।

महाराष्ट्र समूह-क सेवा संयुक्त परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन मार्च 2018 में प्रकाशित किए जाएंगे और पूर्व परीक्षा रविवार 10 जून 2018 को निर्धारित की गई है। महाराष्ट्र समूह-क सेवा संयुक्त परीक्षा 2018 की मुख्य परीक्षा भी चार चरण में होगी। संयुक्त प्रश्नपत्र संख्या 1 की परीक्षा रविवार, 14 अक्टूबर 2018 को, संयुक्त प्रश्नपत्र संख्या 2 (क्लर्क व टाइपिस्ट) की परीक्षा रविवार 21 अक्टूबर 2018 को, संयुक्त प्रश्नपत्र संख्या 2 (माध्यमिक निरीक्षक, राज्य उत्पादन शुल्क, समूह-सी) की परीक्षा रविवार 4 नवंबर 2018 और संयुक्त प्रश्नपत्र संख्या 2 (कर सहायक) की परीक्षा रविवार 2 दिसंबर, 2018 को ली जाएगी।

महाराष्ट्र वन सेवा परीक्षा 2018 के लिए मार्च 2018 में विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे और पूर्व परीक्षा रविवार 24 जून 2018 को तथा मुख्य परीक्षा रविवार 28 अक्टूबर 2018 के निर्धारित की गई है। महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन अप्रैल 2018 में प्रकाशित किए जाएंगे और महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2018 रविवार 8 जुलाई 2018 को ली जाएगी। महाराष्ट्र यांत्रिकी अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा 2018 शनिवार 17 नवंबर 2018 को ली जाएगी। महाराष्ट्र विद्युत अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा 2018 शनिवार 24 नवंबर 2018 को होगी। महाराष्ट्र स्थापत्य अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा 2018 रविवार 25 नवंबर 2018 को होगी। महाराष्ट्र विद्युत/यांत्रिकी अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा 2018 शनिवार 15 दिसंबर 2018 को निर्धारित की गई है।

महाराष्ट्र शिक्षा सेवा, समूह-ब प्रशासन शाखा मर्यादित विभागीय स्पर्धा परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन मई 2018 प्रकाशित किए जाएंगे और परीक्षा शनिवार 4 अगस्त 2018 को होगी। सहायक कक्ष अधिकारी मर्यादित विभागीय स्पर्धा परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन मई 2018 प्रकाशित किए जाएंगे और परीक्षा शनिवार 25 अगस्त 2018 के दिन निर्धारित की गई है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के कार्यक्रम महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की वेबसाइट www.mpsc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger