मुंबई, मध्य रेल के मुख्यालय में महाप्रबंधक डी.के.शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 17.11.2017 को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 159वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यालय के सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक तथा गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में उप निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. विश्वनाथ झा उपस्थित थे। महाप्रबंधक कार्यालय को मुंबई स्थित केंद्रीय सरकार के सभी 91 कार्यालयों में से राजभाषा हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग-प्रसार करने के लिए मुंबई की सुप्रसिध्द साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था –आशीर्वाद’ द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बैठक के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक डी.के.शर्मा ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों से जनसंपर्क से जुडी सभी मदों में नियमानुसार हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित करने की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ.श्याम सुंदर ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार प्रोत्साहन एवं सहयोग के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। उन्होने सभी अधिकारियों से गृह मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय की सभी प्रोत्साहन योजनाओं में स्वयं भाग लेने तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करने की अपील की। सदस्य सचिव एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन पवार ने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक कार्यसूची के अनुसार विभिन्न विभागें, मंडलों तथा कारखानों से प्राप्त तिमाही रिपोर्टो की सभी मदों की विस्तार से समीक्षा प्रस्तुत की। इसके पश्चात नागपुर मंडल तथा परेल कारखाने द्वारा हिंदी में तकनीकी विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। अंत मे श्री राम प्रसाद शुक्ल, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी (मुख्यालय) ने सभी उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook