बालासाहेब ठाकरे के स्मारक की वेबसाइट जारी
मुंबई , दि. 17 : दिवंगत बालासाहेब ठाकरे सभी को स्फूर्ति देने वाले तथा प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे । महाराष्ट्र की सामाजिक, राजनीतिक , सांस्कृतिक गतिविधियों में उन्होंने जमकर भागीदारी की । सभी प्रेरणा प्राप्त कर सकें ऐसा उनका राष्ट्रीय स्मारक स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की मान्यता दी जा चुकी हैं । केवल पर्यावरण संबंधी मान्यता अंतिम चरण में है । स्मारक के निर्माण में सरकार जो जरूरी होगा वह सभी प्रकार का सहयोग करेगी , ऐसा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा ।महापौर बंगले पर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे स्मारक की वेबसाइट का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हाथों आज संपन्न हुआ । इसी अवसर पर मुख्यमंत्री बोल रहे थे । इस अवसर पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे , लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी , राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल , उद्योग मंत्री सुभाष देसाई , परिवहन मंत्री दिवाकर रावते , पर्यावरण मंत्री रामदास कदम , शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े , गृहराज्य मंत्री दीपक केसरकर , जलसंधारण मंत्री विजय शिवतारे , कपड़ा उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर , महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर , सांसद संजय राउत , चंद्रकांत खैरे , विनायक राउत , आनंदराव अडसूल श्रीमती पूनम महाजन , विधायक सुनील राऊत , युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे , रश्मि ठाकरे के अलावा ठाकरे परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासाहेब ठाकरे ने समाज के दबे कुचले लोगों को जागृत किया और उनको नेतृत्व दिया । उनके विचार कायम रहें इसके लिए उनके स्मारक की संकल्पना को राज्य के सभी घटकों का समर्थन मिला । सभी चाहते थे कि यह स्मारक मुंबई में ही बने । समाज को प्रेरणा देने वाला भव्य स्मारक यहाँ बनेगा । स्मारक का निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा फिर भी सरकार यथासंभव पूरी सहायता करेगी ।
आज के डिजिटल युग में बालासासेब स्मारक के संदर्भ में समस्त जानकारी तथा उनके जीवन की पूरी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सके इसके लिए एक अच्छी वेबसाइट तैयार की गई है । इसके माध्यम से उनके विचार और ऊर्जा जनता तक पहुँचेंगे , ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया
इस अवसर पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की ओर से , स्वयं की ओर से तथा शिवसेना जनप्रतिनिधियों की ओर से 2 करोड़ रुपये निधि का धनादेश 'मुख्यमंत्री किसान सहायता निधि ' के लिए मुख्यमंत्री श्री फडणवीस को सौंपा । मुख्यमंत्री ने इसके लिए श्री ठाकरे व शिवसेना के प्रति आभार व्यक्त किया ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook