Ads (728x90)

मुंबई, भाजपा की नगरसेविका योगिता सुनील कोळी ने वॉर्ड ४६ के स्थानीय नागरिको के पिछले कई वर्षों पुरानी को लेकर राम नगर, भंडार वाडा, कुंभारवाडा, राजनपाडा कुंभारवाडा, और आस पास के नागरिक जो आज तक बेस्ट की बस सेवा से वंचित थे उनके लिए योगीता कोळी ने बेस्ट समिती अध्यक्ष अनिल कोकीळ के कार्यालय में बेस्ट के अधिकारियों के साथ और मालाड विभाग के बेस्ट अधिकारियों को साथ मे बैठक की और नई लेकर बस चलाये जाने प्रस्ताव मान्य करवाकर लिया. उक्त अवसर पर
नगरसेविका योगिता सुनील कोळी , ओबीसी सेल के जिल्हा अध्यक्ष सुनील कोळी, बेस्ट के चिंदरकर और श्री वीरकर उपस्थित थे।

बेस्ट की नई सेवा निम्नलिखित मार्ग पर चलेगी

१) सुरुवात - भुजाले तलाव -- चिंचोली स्कूल -- सोमवार बाजार -- पोलीस स्टेशन -- न्यूइरा सिग्नल-- मालाड स्टेशन समाप्त

२) मालाड स्टेशन से शुरुआत -- मामलेदार वाडी सिग्नल-- लिबर्टी गार्डन-- नेव्ही कॉलनी-- मित्तल कॉलेज-- भुजाले तलाव पर समाप्त होगी

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger