Ads (728x90)


 मुंबई, 2 9 नवंबर 2017

महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2016-17 के पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। देश के वरिष्ठ व मशहूर खोजी पत्रकार विवेक अग्रवाल को पत्रकारिता हेतु महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी का ‘बाबूराव विष्णु पराड़कर’ पुरस्कार दिया जा रहा है। मुंबई अंडरवर्ल्ड पर लिखित विवेक अग्रवाल की खोजी किताब ‘मुं’भाई’ पर यह पुरस्कार दिया जा रहा है। 


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं विकास हेतु प्रयासरत हिन्दी साहित्य अकादमी हर साल हिन्दी सेवियों को अकादमी पुरस्कृत करती है। अकादमी के ये पुरस्कार अखिल भारतीय, राज्य स्तरीय तथा विधागत होते हैं। सभी पुरस्कृत व्यक्तियों को अकादमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नगद पुरस्कार, स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं।

महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के समन्वयक डॉ. शीतला प्रसाद दुबे के मुताबिक इस साल अखिल भारतीय सम्मान जीवन गौरव पुरस्कारों में ‘महाराष्ट्र भारती अखिल भारतीय हिंदी सेवा पुरस्कार’ के लिए शशि भूषण वाजपेयी तथा ‘डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी अखिल भारतीय हिंदी सेवा पुरस्कार’ के लिए  सूर्यप्रसाद दीक्षित के नाम तय हुए हैं।

राज्य स्तरीय सम्मान जीवन गौरव पुरस्कार के अंतर्गत ‘छत्रपति शिवाजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ डॉ. माधव सक्सेना (अरविंद) को, ‘साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’  हृदयेश मयंक को, ‘पद्मश्री अनंत गोपाल शेवडे हिंदी सेवा पुरस्कार’ पं. शंकरप्रसाद अग्निहोत्री को, ‘डॉ. उषा मेहता हिंदी सेवा पुरस्कार’  अश्विनीकुमार मिश्र को, ‘गजानन माधव मुक्तिबोध मराठी भाषी हिंदी लेखक पुरस्कार’ डॉ. अशोक कामत को, ‘कांतिलाल जोशी इतर हिंदी भाषी हिंदी लेखक पुरस्कार’  गंगाधर ढोबळे को ‘व्ही. शांताराम ललित कला हिंदी विशिष्ट सेवा पुरस्कार’  राम गोविन्द को तथा ‘सुब्रम्हण्य भारती हिंदी सेतु विशिष्ट सेवा पुरस्कार’ डॉ. इंद्रबहादुर सिंह के नाम गए हैं।
विधा पुरस्कारों में काव्य हेतु ‘संत नामदेव पुरस्कार’ डॉ.भगवान गव्हाडे, श्रीमती नेहा विलास भांडारकर और श्रीमती माधवी दीपक चौरसिया (कमलेश चौरसिया) को, नाटक हेतु ‘विष्णुदास भावे पुरस्कार’ स्वामी बुद्धदेव भारती (बलवंत खोरगडे), डॉ.बालकृष्ण रामभाऊ महाजन तथा श्री दिनेशचंद्र मिश्र को, उपन्यास विधा में ‘जैनेन्द्र कुमार पुरस्कार’ श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती रेखा शिवकुमार बैजल तथा श्री पवन चिंतामणी तिवारी को, कहानी का ‘मुंशी प्रेमचन्द’ पुरस्कार श्रीमती भारती गोरे, श्री अरविन्द श्रीधर झाडे तथा डॉ. दीप्ती गुप्ता को, व्यंग एवं ललित निबंध का ‘आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार’ श्री संतोष रामनारायण पांडेय (संतोष बादल), श्री महेश दुबे तथा श्री. राजेश कुमार रा. मिश्र (राजेश विक्रांत) को, जीवनी एवं आत्मकथा का ‘काका कालेलकर पुरस्कार’ डॉ.राजेंद्र पटोरिया, लोकसाहित्य का ‘फणीश्वरनाथ रेणु’ पुरस्कार श्री रमेश यादव एवं डॉ. विनायक सांबा तुमराम को बालसाहित्य हेतु ‘सोहनलाल द्विवेदी पुरस्कार’ डॉ प्रमिला शर्मा, शंकर विठोबाजी विटणकर एवं  विवेक मूंदडा (आनंद) को, समीक्षा के लिए ‘आचार्य नंददुलारे वाजपेयी पुरस्कार’ डॉ. सतीश पांडेय, डॉ. दयानन्द रामचन्द्र तिवारी एवं प्रा. डॉ. रणजीत रामराव जाधव को दिया जा रहा है।
पत्रकारिता-सिने-पत्रकारिता हेतु ‘बाबूराव विष्णु पराड़कर’ पुरस्कार  विवेक अग्रवाल को देने की घोषणा हुई है। अनुवाद का ‘मामा वरेरकर पुरस्कार’  सुनन्दा श्रीराम देवस्थळी, अशोककुमार जौहरीलाल बिंदल एवं डॉ.चंद्रशेखर शर्मा को तथा वैज्ञानिक तकनीक हेतु ‘होमी जहांगीर भाभा पुरस्कार’ डॉ कृष्ण कुमार मिश्र को दिया जाएगा।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger