साकेत जैन सिवनी म प्र।
लखनादौन-घंसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र सिंह के अथक प्रयासों एंव राजनैतिक सूझबूझ का फायदा इस क्षेत्र के किसानों को मिलता हुआ दिखाई देने लगा है
पिछले तीन वर्षों में लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा द्वारा किये गये अथक प्रयासों का परिणाम आज मिलता हुआ दिखाई दे रहा है कि लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में चार बडे़ बांधों को म.प्र शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर सिंचाई परियोजना में शामिल करते हुए निविदा का प्रकाशन अपने पोर्टल के माध्यम से कर दिया गया है जिसमे घँसोर एंव लखनादौन घँसौर विकासखण्ड के बीच मुंडा कहानी बांध लागत 10 करोड 86 लाख रुपये , सरौरा बांध (मेहता - बरौदा ) 10 करोड़ 35 लाख रुपये पाटन, कन्हेरा, बांध (मढ़ी पाटन) लागत 9 करोड़ 48 लाख रुपये 54 हजार रुपये धूपघटा बांध (मंढी़ पाटन )17 करोड़ 44 लाख 86 हजार बांधों की स्वीकृति प्रदान किये जाने से क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है और क्षेत्रीय किसानों व जनमानस में विधायक द्वारा स्वीकृत कराये गये बांधों के कार्य से विधायक को साधुवाद ज्ञापित किया है वही
लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा द्वारा पत्रिका को अवगत कराया है कि विकास कार्यो का यह सिलासिला अभी थमा नहीं है
क्षेत्र के विकास के लिए 05 और बडे़ बांधों को प्रस्तावित कराकर कार्य योजना में शमिल कर स्वीकृति कराने के लिए प्रयास जारी है जिसमें मुख्य रुप से कछार ,नाला, बांध दरोटकला, (कहानी,मेहता,) केवालारी (मलखेड़ ) कहानी, पुनवारा, खुर्दे, सहसना, भजिया, बांध.गोसाईं खमरिया भैसनवाही, बांध स्वीकृति के लिए प्रयास लगातार विधायक द्वारा जारी है बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के उनके द्वारा विकास कार्य किये जा रहे है
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
पिछले तीन वर्षों में लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा द्वारा किये गये अथक प्रयासों का परिणाम आज मिलता हुआ दिखाई दे रहा है कि लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में चार बडे़ बांधों को म.प्र शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर सिंचाई परियोजना में शामिल करते हुए निविदा का प्रकाशन अपने पोर्टल के माध्यम से कर दिया गया है जिसमे घँसोर एंव लखनादौन घँसौर विकासखण्ड के बीच मुंडा कहानी बांध लागत 10 करोड 86 लाख रुपये , सरौरा बांध (मेहता - बरौदा ) 10 करोड़ 35 लाख रुपये पाटन, कन्हेरा, बांध (मढ़ी पाटन) लागत 9 करोड़ 48 लाख रुपये 54 हजार रुपये धूपघटा बांध (मंढी़ पाटन )17 करोड़ 44 लाख 86 हजार बांधों की स्वीकृति प्रदान किये जाने से क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है और क्षेत्रीय किसानों व जनमानस में विधायक द्वारा स्वीकृत कराये गये बांधों के कार्य से विधायक को साधुवाद ज्ञापित किया है वही
लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा द्वारा पत्रिका को अवगत कराया है कि विकास कार्यो का यह सिलासिला अभी थमा नहीं है
क्षेत्र के विकास के लिए 05 और बडे़ बांधों को प्रस्तावित कराकर कार्य योजना में शमिल कर स्वीकृति कराने के लिए प्रयास जारी है जिसमें मुख्य रुप से कछार ,नाला, बांध दरोटकला, (कहानी,मेहता,) केवालारी (मलखेड़ ) कहानी, पुनवारा, खुर्दे, सहसना, भजिया, बांध.गोसाईं खमरिया भैसनवाही, बांध स्वीकृति के लिए प्रयास लगातार विधायक द्वारा जारी है बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के उनके द्वारा विकास कार्य किये जा रहे है
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook