Ads (728x90)

-गोपाष्टमी पर गायों की पूजा आरती के पश्चात खिलाया गया प्रसाद

 मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। गोपाष्टमी के अवसर पर गाय के प्रति आस्था प्रकट करते हुए नागरिकों ने गोसेवा एवं गोपूजा की। गोसेवा के इस अभियान में जहां वरिष्ठ नागरिक गाय की महत्ता मानते हुए लगे थे, वहीं नई पीढ़ी के युवको में भी जबरदस्त उत्साह दिखा। इसी क्रम में विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के तत्वाधान में गोपाष्टमी अवसर पर नगर के प्राचीन श्री बूढे़नाथ मंदिर गौ माता की आरती पूजा व भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्व सनातन रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. योगानंद गिरि ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाय हमारी संस्कृति है और हमारा कार्य संस्कृति, संस्कृति व संस्कारों की रक्षा करना है क्योंकि हमारे जीवन में गऊ की कृपा होना परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गौ माता के बिना जिंदगी कुछ भी नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को भगवान कृष्ण ने सात दिन तक गोवर्धन पर्वत अपनी कनिष्ठिका उंगली पर धारण किया था। 7 दिनों के बाद अष्टमी को श्रीकृष्ण ने गोपालन को बढ़ावा देने के लिए गाय की पूजा की, तभी से कार्तिक पूर्णिमा को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। गोसंवर्धन से आर्थिक समृद्धि के अलावा पर्यावरण का संतुलन होता है। इस मौके पर हजारों गौ माता को भोजन कराया गया। इस दौरान गौ प्रेमियों का जत्था बूढ़ेनाथ मंदिर से प्रांरभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। जो लोगों को गौ रक्षा के लिए प्रेरित करता हुआ चल रहा था। गौ रक्षक गौ पूजन करने के साथ गौ भजन करते हुए थिरकते हुए चल रहे थे। इसी के साथ उनके द्वारा गौ माता को गुड़, चना पालक केला आदि खिलाते हुए चल रहे थे। इस दौरान लोगों का आह्वान करते हुए कहा गया कि गौ माता की रक्षा करने के साथ पोलीथिन में किसी भी प्रकार का खाद्य सामाग्री न डाले तथा अपने घर की पहली रोटी गौ माता के नाम से निकाले और उनकी सेवा करे। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राज माहेश्वरी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कोई भी जीव हिंसक नहीं होता है फर्क सिर्फ यह होता है कि हम उनकी भाषा को पढ़ नहीं पाते है। गौर करे तो जानवर सबसे दयालू होते हैं जिनको समझने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्याम जी रस्तोगी, मोनू मिश्रा, सुशील मुसद्दी, गौरव ऊमर, मनोज मिश्रा, बाबूलाल जायसवाल, राजकुमार, शरद माहेश्वरी, राजीव मूंदड़ा, निलेश, पंकज टंडन, रिंकू अग्रहरी, कोलकाता से पधारे गौ प्रेमी आरके खन्ना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger