Ads (728x90)

-नहरों में पानी की जगह उड़ रही है धूल

-रवि की खेती के लिए किसान परेशान

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। रवि की खेती की तैयारी में जुटे जिले के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए भटकना पड़ेगा। नहरों में पानी न होने से धान की तैयार हो चुकी फसल की कटाई के बाद गेंहू की खेती करने में जुटे किसान चिंतित हो उठे है। मजे बात है कि संबंधित महकमें ने भी हाथ खड़ें करते हुए किसानों को आगाह कर दिया है वह तद्नुसार फसल की बोआई करें। बताते चले कि इस वर्ष बरसात कम होने के कारण जहां जिले को धान की फसल को पानी देने के लिए जहां क्या-क्या जतन नहीं करने पड़े है बावजूइ इसके सिंचाई के लिए पानी न मिलने और बरसात न होने से धान की फसल सूख गई है। दुसरी ओर खरीफ 1425 फसली वर्ष 2017-18 में घोरी बांध में उपलब्ध पानी से लगातार नहरों द्वारा सिंचाई कराये जाने से मौजूदा समय में घोरी बांध में मात्र 16 दिन का पानी शेष बचा हुआ है। सिरसी बांध प्रखण्ड के अधिशासी अभियंता कैफ सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रवि फसल के लिए घोरी नहर से निकलने वाली सभी नहरों में पानी दे पाना संभव नहीं है ऐसे में उन्होंने सभी किसानों से तद्नुसार रवि की फसल की बुआई करने की अपील की है। दुसरी ओर किसानों का कहना है कि अपेक्षाकृत बरसात न होने से धान की फसल को नुकसान होने के बाद अब गेंहू की फसल के लिए पानी न होने से उनके समक्ष कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger