आगरा। दरगाह हजरत शाह अमीर अबुल उला (रहे)के सालाना उर्स में शांति सदभावना का संदेश दिया गया विभिन्न धर्मो गुरुओ ने शांति का संदेश दिया इस अवसर पर सभी धर्म गुरुओं ने इंसानियत को अपनाने पर जोर दिया, मनः कामेशवर मंदिर के महत योगेशपुरी ने कहा कि आज आज इंसान होना सबसे जरूरी है इस लिए सभी को भाई चारा अपनाना चाहिए गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रमुख ग्रंथी टीटू सिंह ने कहा कि सभी धर्मों में सद्भभावना ही प्रमुख है सभी धर्म एकता का संदेश देते हैं सेंट थाँमस चर्चा के पुरोहित फादर जोजफ रोडिकट ने भी बाइबिल की चर्चा करते हुए कहां की प्रभु यीशु ने करूणा का संदेश दिया जो आज की जरूरत है दरगाह के सज्जादानशीन अलहाज सैय्यद इनायत अली अब्बूल उलाई ने कहा कि देश में सभी धर्म एक बगीया की तरह है जो हमे एकता का संदेश देते है इस अवसर पर लांयस क्लब के पूर्व गर्वनर जितेंद्र चौहान क्षेत्र बजाजा कमेटी के अध्यक्ष सुनील विकल समाजसेवी केशव अग्रवाल समाज सेवी मुरारी लाल गोयल समाज सेवी श्याम भोजवानी शांति सेवा की अध्यक्ष डॉ वत्सला प्रभाकर वैचारिक जागरण मिशन ट्स्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल समाज सेवी डॉ मनिद कौर रंगकर्मी पूरुषोतम मयूरा संस्कृति कर्मी उपस्थिति रहे । प्रोग्राम का संचालन शान्ति दूत बंटी ग्रोवर ने किया। अंत में सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सैय्यद मोहितशिह अली अबुल उलाई (जानशीन) नायब सज्जदगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई और हैदराबाद के सैय्यद जाकिर अली दानिश सैय्यद इकबाल अली अबुल उलाई सैय्यद अरीब अली अबुल उलाई सैय्यद शराब अली सलमान मजहर सैय्यद अजहर अली रईस उद् दीन कुरैशी की गुल पोशी और चादर पोशी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ की
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook