-नगर क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा की विर्सजन यात्रा के दौरान देवी भक्तो ने जमकर अबीर गुलाल की होली खेलते हुए बैंड बाजों की धुन पर किया नृत्य
-जिला प्रशासन ने विर्सजन यात्रा के दौरान तैनात किया भारी भरकम पुलिस फोर्स, देवी भक्तों ने जगह-जगह कराया श्रद्वालुयों को स्वल्पाहार, जगह-जगह बनती रही जाम की स्थित
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
नवरात्र पर्व के समापन के उपरान्त नगर क्षेत्र के मौहल्ला सरायमीरा स्थित प्राचीन काली दुर्गा देवी मंदिर से निकाली गयी दुर्गा प्रतिमा की विर्सजन यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों से आए देवी भक्तों का अपार जन सैलाब उमड पडा। देवी भक्तो ने विर्सजन यात्रा में सामिल हुए श्रद्वालुयों को जगह-जगह स्वल्पाहार के साथ सर्वत का वितरण किया। तो वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थित बनती रही किन्तु विर्सजन यात्रा में साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने जाम की स्थित को अधिक देर तक नहीं बनने दिया। विर्सजन यात्रा शांन्ति पूर्ण ढंग से निकलती रही। और देवी भक्तो ने मां आदि शक्ति की आरती उतारकर उनसे अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की।
मालूम हो कि शारदीय नवरात्र 21 सितम्बर से शुरू हुए थे जिनका कल समापन होने के उपरान्त मंगलवार की सुबह प्राचीन काली दुर्गा देवी मंदिर सरायमीरा से स्वामी अखंडानन्द की अगबाई में मां दुर्गा प्रतिमा की निकाली गयी भव्य विर्सजन यात्रा में हजारो श्रद्वालुओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए। विर्सजन यात्रा में सामिल होकर मां को विदाई दी। विर्सजन यात्रा आशा होटल से शुरू की गयी जिसमें मां दुर्गा के नव स्वरूप के साथ प्रथम पंक्ति में भगवान गनेश आगे-आगे चल रहे थे और सबसे पीछे आदि शक्ति मां भवानी की झांकी चल रही थी। जिसमें शामिल बैंड-बाजों के बादको द्वारा भक्ति रस की निकाली जा रही स्वर लहरियों पर देवी भक्त मद मस्त होकर नृत्य करते हुए मंा की प्रतिमा के पीछे चलते हुए उनसे अगले वर्ष जल्द आने की कामना कर रहे थे। देवी भक्तो द्वारा मां दुर्गा की जगह-जहग पुष्प वर्षा कर आरती उतारी और कुशल क्षेम की कामना की। इस दौरान जगह-जहग वितरित किए जा रहे स्वल्पाहार के साथ सर्वत का आनंद देवी भक्तो द्वारा लिया गया। विर्सजन यात्रा के दौरान दोनो ओर से भारी भरकम वाहनों का लम्बा काफिला लग जाने के कारण जाम की स्थित उतपन्न हो गयी किन्तु साथ में चल रहे पुलिसकर्मियों द्वारा जाम को अधिक देर तक न बना रहे जिन्हंे धीरे-धीरे निकाला जा रहा था। जब कि भारी वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा था। विर्सजन यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई और शांति पूर्ण व्यवस्था के बीच विसर्जन यात्रा सम्पन्न हुई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook