Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

खैरथल कस्बे मैं लायंस क्लब खैरथल मण्डी,लियो क्लब खैरथल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य बाजार खैरथल में लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन रिंकू मेहता की अध्यक्षता में भारत माता के जयकारों के साथ चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर चीनी सामान को जलाया गया व सभी ने शपथ ली कि कोई भी व्यक्ति चीनी सामान को कभी भी उपयोग में नहीं लेगा तथा सभी अपने आसपास के लोगों को चीन द्वारा निर्मित समान को उपयोग में नहीं लेने हेतु जागरूक करेंगे इस अवसर पर रीजन चेयरमेन एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,सचिव लायन आजाद चौधरी,कोषाध्यक्ष लायन सरजीत यादव,लायन योगेश गुप्ता,लायन मनीष गर्ग,लायन दिलीप कीसनानी,लायन अभिषेक गोयल,लायन मनीष गर्ग,लियो अध्यक्ष मनीष गुप्ता,लियो कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता,लियो राजकुमार यादव,लियो इमरान खान,लियो लोकेश गुप्ता,इंसप खान,महेंद्र गोतम,मनीष आदि उपस्थित रहे।
इधर इंजीनियर्स पॉइंट विधालय खैरथल में चीनी वस्तुओ के बहिष्कार संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मुकेश गोयल सामाजिक समरस्ता मंच भीवाड़ी के जिलाध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन रिंकू मेहता व कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला निदेशक आजाद चौधरी रहे l मुख्य वक्ता ने सभी विधार्थियों को देशप्रेम से प्रेरित ओजस्वी भाषणों से सभी को चीन से निर्मित समान का बहिष्कार कर भारतीय समान को काम में लेने की बात कही मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि जितनी चीनी लोगों की आँखे है उतनी तो हम नींद में सोते हुए खोल लेते है और चीन हमे आँख दिखाने की जुर्रत करता है उन्होने भारत माता के जयकारों के साथ विद्यार्थियों को चीनी सामान का बहिष्कार करने को शपथ दिलायी l शाला निदेशक आजाद चौधरी ने भी देश प्रेम की कि कहानी सुना कर सभी को चीनी वस्तुओ के बहिष्कार पर जोर दिया l वहीं इंजीनियर्स पॉइंट विधालय खैरथल के विद्यार्थियों द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपक बनाने व सभी कक्षाओ ने अपनी अपनी कक्षाओ को सजाने की प्रतियोगिता में भाग लिया किसका निरीक्षण लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष व शाला निदेशक आजाद चौधरी ने किया l

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger