भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी महानगरपालिका सीमांतर्गत प्रभाग समिति क्रमांक 4 अंतर्गत दिवानशाह दरगाह स्थित मनपा अधिकारियों के आशीर्वाद से होटल आदि व्यवसायियों ने फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर के होटल, दुकान आदि संचालित कर नागरिकों का रास्ता बाधित जैसी समस्या का निर्माण किया है .उक्त अवैध होटल दुकान के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के लिए मांग लोकहित विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संतोष जानू चव्हाण ने मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे से की है। उल्लेखनीय है कि योगेश म्हसे को दिए गए ज्ञापन में दिवांशाह दर्गाह स्थित फुटपाथ पर अवैध रूप से पत्रा शेड व बाकडा डालकर एस.मलिक नामक होटल आदि दुकान संचालन किया जा रहा है। जिसकारण फुटपाथ से पैदल चलने वाले प्रवासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं को झेलना पड़ता है। तथा बाहर रखे हुए बाकडे पर टपोरी लडके बैठकर यहा से आने जाने जाने वालों को तथा गृहिणी महिला व छात्र छात्राओं व लडकियों से छेडखानी जैसी घटना घटित हो रही हैं। ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में के जी से लेकर हाईस्कूल तक पांच स्कूल व आंगनवाड़ी संचालित हैं जिससे अभिभावक भी चिंतित हैं जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है।उक्त होटल में चूल्हा के बगल में ही फुटपाथ पर स्टील का कपाट भी रखा हुआ है जो चूल्हा की आग से खूब गर्म रहता है और छात्रों का आवागमन रहता है जिन्हें चटका लगना आम बात हो गई है। इस बाबत अनेको बार शिकायत की गई है परंतु मनपा अधिकारी उक्त सभी के विरुद्ध कार्रवाई करने में असमर्थ साबित हुए हैं। वहीं एस.मलिक होटल सहित आदि दुकान व होटल व्यवसायियों से प्रभाग समिति क्रमांक 4 के प्रभाग अधिकारी श्रीकांत औसरकर,बिट निरीक्षक मकसूद शेख व जांच अधिकारी एजाज घोरी से आर्थिक व्यवहार करके फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए टालमटोल कर रहे हैं .उक्त प्रकार का आरोप लोकहित विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संतोष जानू चव्हाण ने लगाया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook