Ads (728x90)


मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी भले ही पुलिस को आम जनता के साथ रहमदिली और मोहब्बत से पेश आने की हिदायत देते हों, पर शायद उनके मातहत इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन पुलिस पर ज्यादती और दुर्व्यवहार का आरोप लगता रहता है। ताजा मामला मीरजापुर का है जहां अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक के साथ पुलिस ने न सिर्फ दुव्र्यवहार किया, बल्कि उसे थप्पड़ भी जड़े। यह पूरा मामला मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी युवक को थप्पड़ मारते हुए तथा उसे भगाते हुए दिखलाई दे रहे हैं। युवक का दावा है कि उसे पुलिस ने बिना किसी कसूर के मारा। वहीं, एसपी आशीष तिवारी का कहना है कि यदि मामले का वीडियो है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। यूपी पुलिस इन दिनों फरियाद लेकर आने वालों को पीटने में लगी है। मीरजापुर में पुलिस का ऐसा ही चेहरा सामने आया जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंचे युवक को सीओ सदर ने थप्पड़ जड़ते हुए धक्का देकर भगाने लगे। दरसल पीड़ित युवक कुलदीप अपने साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय लड़की के लापता होने के मामले में फरियाद लेकर पहुंचा था। युवक ने बताया कि मध्य प्रदेश सिंगरौली की रहने वाली लड़की मीरजापुर शहर कोतवाली से पांच अक्टूबर से लापता है। कई दिनों से लापता इस लड़की का मुकदमा पुलिस दर्ज नही कर रही है। जिसकी फरियाद लेकर लापता लड़की के परिजन के साथ कुलदीप और उसके साथी पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिलने आये थे। जब वह अपने साथियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा तो उसी दौरान वहां पर अपनी मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही थी। युवक भी इन्हीं महिलाओं के पास खड़ा था। उस दौरान सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी महिलाओं को समझा रहे थे कि अचानक किसी बात से कुलदीप से नाराज सीओ सदर ने पहले उसे पकड़ कर खींच कर धक्का देते हुए कार्यालय के अंदर लिया फिर युवक को दो थप्पड़ जड़ दिया। सीओ सदर द्वारा थप्पड़ मारने का विरोध करते हुए युवक पुलिस कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठ कर विरोध करने लगा। युवक की आपत्ति थी कि सीओ ने उसे बिना गलती के आखिर थप्पड़ क्यांे मारा। बाहर हंगामा बढ़ता देख खुद एसपी आशीष तिवारी कार्यालय से बाहर निकले और जमीन पर बैठे कुलदीप को कार्यालय के अंदर ले जाकर उसकी बात सुनी और एप्लिकेशन देने पर करवाई का आश्वासन दिया। साथ ही थोड़ी देर बाद समझा कर वापस भेज दिया। वहीं, पूरे मामले पर एसपी आशीष तिवारी का कहना है कि लड़की के लापता होने की शिकायत लेकर दो लोग मिले हैं। हमने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने सीओ सदर द्वारा युवक को थप्पड़ मारने पर कहा कि अगर मामले का वीडियो है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से पूरा मामला पुलिस के लिए गले की फांस बन चुका है। स्थानीय पुलिस को इस पर सफाई देते नहीं बन रहा है। अब देखना है कि आरोपित सीओ पर कोई कार्रवाई होती भी है या नहीं और क्या कार्रवाई होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा। पर पुलिस के इस व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि सीएम योगी व डीजीपी के बार-बार हिदायत का पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger