Ads (728x90)

शोक में चौराहे की दुकानें पूरे दिन बन्द रहीं। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी व उसके रिश्तेदार समेत नौ लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनके ट्रैक्टर, बोलेरो, कार को आदि कब्जे में लेकर थाने लाई।
बाघराय थाना क्षेत्र के आई का पुरवा चकवड़ गांव के सपा नेता वीरेन्द्र कुमार यादव (25) पुत्र सुखराम यादव की शुक्रवार की रात उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपनी कार से दो साथियों बबलू पुत्र छोटेलाल निवासी कोर्रही और उपेन्द्र यादव पुत्र कृपाशंकर यादव निवासी खरगापुर के साथ चौराहे पर सामान के लिए गया था। कार का दरवाजा खोलते ही पहले से घात लगाए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। साथ रहे लोगो को लाठी से पीटा। चौराहे पर रहे मृतक के भाई अनुभव यादव को भी गाली देते हुए जान से मारने को ललकारा। घटना के बाद हमलावर आराम से असलहा लहराते निकल गए। मृतक के पिता सुखराम ने गांव के ही अमर बहादुर उर्फ महाजन यादव, उसके बेटे भारत, विकास तथा भाई राजपत और राजपत के बेटे संजय, अंगद, राजू, तथा नाती धर्मेन्द्र कुमार पुत्र भारत व आरोपित के रिश्तेदार मोहनलाल निवासी इंदिरा नगर लखनऊ के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर भाग निकले।ravi Singh kunda

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger