कन्नौज। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने पंचायती राज व्यवस्था को उपयोगी बनाने के लिए व लोकतंत्र की मूल इकाई ग्राम पंचायतों को ग्रामीण विकास एवं निमार्ण कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के अनुरूप किए जाने के बावजूद ग्राम प्रधानों को सम्मान नहीं मिल पा रहा। जिससे आहत प्रधान संगठन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 21 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
ग्राम प्रधान संगठन के जिला प्रभारी राजपाल सिंह चैहान व जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी ने प्रदेश मुख्यमंत्री को भेजे गये 21 सूत्रीय ज्ञापन में कहा कि ग्राम प्रधानों को उनका सम्मान उन्हंे नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए ग्राम पंचायतों को 73 वें संविधान संसोधन के अन्र्तगत लाया जाये। जिससे ग्राम पंचायतो के अधीन कार्य कराये जा सके जिसमें विद्यालय सहित निर्माण कार्य साफ-सफाई आदि के साथ ग्राम प्रधानों को सुरक्षा व उनके सम्मान के लिए उन्हें उचित सम्मान भी दिया जाये। इस मौके पर रामेन्द्र सिंह, रामेन्द्र त्रिवेदी, रामनरेश मिश्र, अभय प्रताप सिंह, अमर सिंह, संजेश सहित दर्जनो ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook