Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी शहर की प्रसिद्ध ‘ बुर्राक ’ वेल्फेअर सोसायटी द्वारा समाज को सेवाभावी रूप से प्रसिद्ध डॉक्टर,शिक्षक व पुलिस अधिकारियों के दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में आगामी ६ अक्टूबर 017 को मिल्लत नगर के फरहान खान हॉल में सत्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रत्येक मनुष्य को समाज द्वारा कुछ दिया जाए व कुछ किया जाए इस प्रकार की भावना से भिवंडी की प्रतिष्ठित मंडली एकत्रित होकर ‘बुर्राक’ वेल्फेअर सोसायटी की पूर्व २०१५ में संस्था की स्थापना की गई है .उक्त संस्था द्वारा भिवंडी के जरुरतमंदों की सहायता करना तथा शिक्षण,आरोग्य,एवं मुलभूत नागरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्था हरसंभव प्रयासरत है .इसीलिए अपने जैसे ही समाज के भीतर काम करने वाले डॉक्टर,पुलिस ,सामजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षकों का सत्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है .उक्त सत्कार समारोह में मुंबई के केईएम हॉस्पिटल के डीन.डॉ.अविनाश सुपे,नायर हॉस्पिटल के डीन.रमेश भारमल,कामा हॉस्पिटल की डीन.डॉ.राजश्री कटके, भिवंडी शहर के प्रसिद्ध डॉ.फैजल नावेल,गुलतान शेख,कमरून मोमिन तथा भिवंडी के सेवानिवृत्त एसीपी नरेश मेघराजानी,सैफन मुजावर,मुख्याध्यापक साजिद सिद्दिकी, ज्ञानेश्वर गोसावी, कु. शादाब अन्सारी आदि १० - १२ वीं परीक्षा प्रथम स्थान उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सत्कार का समावेश है । उक्त सभी का सत्कार भिवंडी लोकसभा के सांसद कपिल पाटिल ,विधायक रुपेश म्हात्रे, विधायक महेश चौघुले, विधायक निरंजन डावखरे, भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे के शुभहस्तों किया जाएगा। उक्त प्रकार की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के सलाहकार हमीद शेख ने दी है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger