Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुका के वाहूली ( पडघा ) क्षेत्र स्थित बेरोजगारों के लिए शिवसेना द्वारा आयोजित किया गया रोजगार सम्मेलन का नागरिकों का मिला भारी प्रतिसाद। शिवसेना ओबीसी सेल,तालुकाध्यक्ष प्रकाश भोईर के जन्म दिन के अवसर पर पडघा विभाग द्वारा 1अकटूबर 017 को हॉटेल पुष्कर मेला स्थित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया था .उक्त सम्मेलन में विविध प्रसिद्ध कंपनी द्वारा बेरोजगार युवक ,युवतियों ने नोकरी के लिए आवेदन व भेंटवार्ता किया। सम्मेलन के मूख्य अतिथि व मार्गदर्शक शिवसेना ग्रामीण जिलाप्रमुख प्रकाश पाटिल ,विधायक रुपेश म्हात्रे , शांताराम मोरे,कृषी उत्पन्न बाजार समिति के सभापती अनंता पाटिल , संचालक विलास पाटिल ,संपर्कप्रमुख विष्णू चंदे,वरिष्ठ शिवसेना कार्यकर्ता विशूभाऊ म्हात्रे,जिला मजदूर फेडरेशन संचालक पंडित पाटिल ,ग्रामपंचायत सदस्य प्रदीप भोईर,उद्योगपती दिनेश भोईर,सुरेश पारधी आदि सैकडो शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे .उक्त रोजगार सम्मोहन का संचालन शिवसेना तालुका सचिव मनोहर ठाकरे ,गणेश गायकवाड ने किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger