Ads (728x90)



ईशान्य मुंबई जिला काॅग्रेस कमिटी अध्यक्ष व म्हाडा के पूर्व चेअरमैन वेलूस्वामी नायडू को जन्मदिन पर काॅंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी । वेलूस्वामी नायडू ने सुभाश नगर चेंबूर राजीव गांधी भवन में अपने 68वे वसंत का केक काटा और उनके समर्थक राजेन्द्र स्वामी ने उन्हें केक खिलाकर उनका मुह मिठा कराया । राजेन्द्र स्वामी, सेल्वाराज स्वामी, टी. के. चन्द्रन, के. गणेष, के. सीताराम, गुण षेखर आदि ने गुलाब फुल का बड़ा हार देकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी । इस अवसर पर मुंबई काॅंग्रेस सचिव किसन मिस्त्री, विकास तांबे, लक्ष्मण कोठारी,  निर्मला सिंह, पूर्व नगरसेवक सुरेष कोपरकर, शकीला अंसारी, अणुषक्ति नगर तालुका ओबीसी सेल अध्यक्ष गणेष म्हात्रे, सैयद मेहबूब, दक्षिण मध्य मुंबई जिला युवक काॅंग्रेस अध्यक्ष अभिशेक किसन मिस्त्री, वसंत कुंभार, राजनाथ यादव, रामलाल मिश्रा, सलमा मस्तान, शिवकरन पांडेय, सुनिल भालेराव,  संगीता म्हात्रे, अरविंद सीताराम, कुमार गणपति, मुजीबुरहमान सिद्दीकी, समाजसेवक राजेन्द्र सिंह, वजीर चांद मुला, निजामुद्दीन शेख, शाहीर भोसले, सुप्रिया कदम, संगीता बर्पे, अमजद खान, अशोक फुलारी, आसिक जोगले, ए. के. सिंह, एजाज खान, विनोद जैन, मालती हवलादार, विजय पांडेय, बी. आर. प्रसाद के अलावा वेलूस्वामी नायडू के सैकड़ों समर्थको ने उन्हें पुश्पहार व शाल देकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी । अखिल भारतीय काॅग्रेस कमिटी महा सचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत ने मोबाईल पर वेलूस्वामी नायडू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी ।
 - कपिलदेव खरवार

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger