Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी - कल्याण रोड पर
रांजणोली बायपास नाका स्थित
के.एन.पार्क हॉटेल एंड लॉजिंग रूके हुए नाशिक के व्यापाऱियों के तीन कीमती मोबाईल चोर चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीपराज किंमतीलाल धवन ( ३७ निवासी .पंचवटी ,नाशिक ) ,राकेश सिंह ( ३५ निवासी . नाशिक ) नामक व्यापारी मुंबई से वापस आरहे थे परंतु देर होने के कारण रांजणोली बायपास नाका स्थित
के. एन. पार्क हॉटेल एंड लॉजिंग के रूम नं.२०७ में ठहरे हुए थे . उक्त व्यापारी रूम में ७० हजार रुपये कीमत के तीन मोबाईल चार्जिंग के लिए लगाकर भोजन करने के लिए नीचे आए थे .इसी दरम्यान चोरों ने तीनो मोबाईल चोरी कर फरार हो गए .उक्त चोरी का मामला कोनगांव पुलिस स्टेशन दर्ज कराया है।
जिसकी पुउनि हर्ष राजपूत लॉजिंग बोर्डिंग के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश कर रहे हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger