Ads (728x90)

प्रतिष्ठित कोन ग्रामपंचायत पर भाजपा विजयी तथा कशेली ग्रामपंचायत शिवसेना का गढ़ कायम। 


भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुका में भाजपा का वर्चस्व दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है इसी के परिणामस्वरूप तालुका के 14 ग्रामपंचायत सरपंच पद के लिए संपन्न हुए चुनाव में भाजपा ने 8 स्थानों पर विजय प्राप्त किया है .भिवंडी तालुका के प्रतिष्ठित व सबसे बड़ी कोनगांव ग्रामपंचायत पर भाजपा ने झंडा फहराया है .उक्त ग्रामपंचायत चुनाव में पालकमंत्री एकनाथ शिंदे एवं सांसद कपिल पाटिल ने प्रतिष्ठा के रूप में दोनों नेताओं ने स्वयं प्रचार के लिए भ्रमण किया था .शिवसेना नेता स्व.साबिरभाई शेख की कर्मभूमी कोनगांव ग्रामपंचायत में प्रचार शिवसेना ने मतदारों को भावुक रूप से आवाहन किया था। परंतु भाजपा ने केवल विकास का मुद्दा लेकर मतदारों के बीच जाकर प्रचार किया था।उक्त समय सरपंच पद के लिए होने वाला चुनाव लडने वाली भाजपा की डॉ.रुपाली कराले को ५ हजार १०५ मत मिले तथा प्रतिस्पर्धी शिवसेना की ज्येष्ठ कार्यकर्ता कविता भगत को ५ हजार ७५ मत पर ही संतोष करना पड़ा .परिणामस्वरूप भाजपा की डॉ. रुपाली कराले ने अधिक ३५ मतों से विजय प्राप्त किया है। कोनगांव ग्रामपंचायत के अनुसार ही तालुका के 8 ग्रामपंचायत पर भाजपा भारी मतों से विजयी हुई है .गौरतलब है कि कोपर ग्रामपंचायत पर भाजपा के रमेश पाटिल ,आमणे में संतोष काकडे,दुगाड में राजेश वाल्या भोईर,आवले में अनंता जाधव,कुहे स्थित निरू वामन भुरे,खालींग में कल्पना अंकुश बेलकडे,अकलोली में रामकृष्ण दाजी रावते ने विजय प्राप्त किया है .तथा ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख प्रकाश पाटिल ,विधायक शांताराम मोरे ,विधायक रुपेश म्हात्रे ,तालुका प्रमुख विश्वास थले, पंडित पाटिल आदि के मार्गदर्शन में संपन्न हुए ग्रामपंचायत चुनाव में शिवसेना से कांबे ग्रामपंचायत में बेबी सुरेश पागी,सापे में दर्शना अनिल पाटिल , कशेली में वैशाली देवानंद थले ,कासणे में जयश्री दलवी ,खानिवली में विधायक शांताराम मोरे की पत्नी आशा मोरे विजयी हुए हैं . उक्त चुनाव में काँग्रेस ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में शून्य है .कोनगांव ग्रामपंचायत चुनाव के लिए भाजपा के सांसद कपिल पाटिल ,जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे,तालुकाध्यक्ष पी.के.म्हात्रे,पूर्व पं.स.सदस्य बंडू पाटिल ,प्रमोद पाटिल आदि ने मोर्चा संभालते हुए ग्रामपंचायत चुनाव की बाजी मारते हुए सफलता प्राप्त की है। उक्त सफलता पर आज सांसद कपिल पाटिल ने भिवंडी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार परिषद आयोजित कर सभी को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger