-मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से योजना का शुभारम्भ करेंगे भाजपा विधायक कैलाश राजपूत
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 52 जनपदों व 8 शहरी क्षेत्रों में मिशन इन्द्रधनुष योजनो के तहत 0 से 2 वर्ष व गर्भवती महिलाओं का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। जिसके लिए जनपद की गर्भवती महिलाओं का नौनिहालों का चिन्हत कर लिया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत रविवार को सुबह 10 बजे करेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डां0 के स्वरूप ने शनिवार को पत्रकारों के साथ आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की 52 जनपद व 8 शहरी क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये है जिसमें जनपद कन्नौज भी सम्मलित है जनपद में सात हजार 6 सौ 78 नौनिहाल बच्चे व पांच हजार 6 सौ 38 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाना है। रविवार से मिशन इन्द्रधनुष योजना के तहत उक्त नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा जिसका शुभारम्भ भाजपा विधायक कैलाश राजपूत रविवार को करेंगे। जब कि जनपद में यह अभियान 9,10,12,13,15,16,17 तारीख को विशेष अभियान के तहत जनपद की सात हजार 6 सौ 78 जीरो से दो वर्ष तक के नौनिहाल बच्चे व पांच हजार 6 सौ 38 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है जिसे सत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए इस अभियान में आंगनवाडी, आशा बहुयें, ऐएनएम, कोटेदार के अलावा धर्म गुरूओं का सहयोग लिया जायेगा। जिसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डां0 राममोहन तिवारी, डां0 आर चन्द्रा सहित चिकित्सक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook