-युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव व सचिव द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों के द्वायित्व के साथ दिये गये नियुक्ति पत्र
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहानकन्नौज। अपना दल एस का गुरूवार को अमर भोजनालय मानीमऊ में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपना दल एस के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने की जब की मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव आलोक ंिसंह परिहार मौजूद रहे। जिन्होने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कटियार के नेतृत्व में गठित हुई कार्यकारणी को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए पदाधिकारियों से आवहन किया कि वह पार्टी की नीतियों व सिद्वान्तो से आमजन को अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत करने के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करते हुए पार्टी को मजबूत करे।
मानीमऊ स्थित अमर भोजनालय में आयोजित अपना दल एस के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश सचिव आलोक सिंह परिहार ने जिला युवा मोर्चा कमेटी के गठन की औपचारिक घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष संजय कटियार, जिला कोषाध्यक्ष बलवीर पाल, जिला मीडिया प्रभारी रणजीत कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कटियार व फुरकान अली, जिला महासचिव कमलेश अहिरवार व सुबोध पटेल, जिला सचिव शिवजीत कुमार बाथम, मोहम्मद ताहिर, नवनीत दुबे को बनाया गया इसी तरह विधानसभा युवा कमेटी में विधान सभा अध्यक्ष मनीष कश्यप, मीडिया प्रभारी रितिक कटियार, उपाध्यक्ष कौशल पाल, अभिषेक द्विवेदी, महासचिव हर्षित कटियार, कोषाध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिव रिषभ दुबे, रामगोपाल व राहुल पटेल को नियुक्त किया गया। प्रदेश सचिव ने नियुक्ति पत्र वितरित करने के उपरान्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निष्ठा व इमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी की नीतियों व सिद्वान्तों से आमजन को अवगत कराते हुए पार्टी को मजबूत करेंगे। इस मौके पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नैतिकता का पाठ पढाया। युवा सम्मेलन में किसान मंच के जिलाध्यक्ष सुबोध कटियार, दलित मंच के जिलाध्यक्ष दीपू कठेरिया, जिला संयोजक लाला भाई पटेल, विवेक कटियार, संजीव सिंह सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कटियार ने आभार व्यक्त किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook