Ads (728x90)

-राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में लापरवाही पर राजस्व निरीक्षक को लगाई कड़ी फटकार

.मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बुधवार को मड़िहान में आयोजित तहसील दिवस पर डीएम विमल कुमार दूबे तेवर में दिखे। डीएम काम में लापरवाही देख भड़क उठे और अधिकारियों को फटकार लगाई। मड़िहान तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर डीएम विमल कुमार दूबे के तेवर तल्ख दिखे। उनके निशाने पर कई विभाग के अधिकारी रहे। दरअसल, जिलाधिकारी ने बीच बैठक में एक मामला आने पर जब सहायक विकास अधिकारी (कृषि) पटेहरा पारस नाथ सिंह से यह पूछ लिया कि, यह वर्मिकमपोस्ट क्या होता है, इतना पूछते ही कृषि अधिकारी अगल-बगल झांकने लगे। बस फिर क्या था जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। वहीं एक सप्ताह के अंदर फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया गया। कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मड़िहान तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में कुल सौ फरियादी आए। जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायती पत्रों को निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। राजपुर गांव निवासिनी मोमिना बेगम ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि, पति हबीब की मौत मार्च में हो चुकी है। राजगढ़ राजस्व निरीक्षक गोबिंद प्रसाद द्वारा रिपोर्ट लगाने के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में राजस्व निरीक्षक ने बताया कि, रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। नाजिर रामप्रसाद से अभिलेख तलब किया गया तो पाया कि, एक दर्जन लोगों का रिपोर्ट ऑनलाइन ही नही कराया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी तहसील के सभी राजस्व निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि, भविष्य में इस तरह की शिकायत आयी तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी। गुलालपुर निवासिनी उषा देवी ने आरोप लगाया कि, पट्टा की उसकी जमीन पर दबंग काबिज हैं। नापने के लिए तीन वर्ष से तहसील का चक्कर लगा रही है। लेखपाल कानूनगो पैसे की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आशीषतिवारी, एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार रामजीत मौर्य, सीओ ऑपरेशन केपी सिंह, सीएमओ, डीएफओ, समेत आदि सम्बंधित अधिकारी तहसील दिवस में उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger