मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई । भांडुप पश्चिम वार्ड क्रमांक 116 की कॉंग्रेस पार्टी की तत्कालीन नगरसेविका प्रमिला पाटील के निधन होने से रिक्त हुई स्थान पर आज (11 अक्टूबर ) को उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव के लिए नियुक्त किये गए कर्मचारियों के लिए रहने और खाने की सुविधा नही होने से कर्मचारियों का बुरा हाल हुवा है.
भांडूप उपचुनाव के लिए सात जगह मतदान केंद्रपर चुनाव प्रक्रिया की जा रही है. चुनाव के लिए पिआरओ, सहाय्यक पिआरओ, क्षेत्र अधिकारी, शिपाई इत्यादीं प्रत्तेक 36 कर्मचारी नियुक्त किए गए है. कांजूरमार्ग स्थित डॉकयार्ड कॉलनी में न्यू इंग्लिश स्कूल स्थित दो मतदान केंद्रपर प्रत्येक पर छह कर्मचारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह कर्मचारी 10 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे मतदान केंद्रपर आये. इन कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था इसी स्थान पर की गई है. और इस स्थान पर मच्छर की बड़ी समस्या है, शौचालय में दुर्गंध है, रात्र रहने की उचित जगह नही है, रात्र में भोजन की व्यवस्था क्या है वह भी पता नही है, बाहर से भोजन लेकर आये यह कर्मचारियों को कहा गया है. यही परिस्थिती पुलिस कर्मचारियों की भी है यह इन कर्मचारियों ने कहा.
भांडुप पश्चिम वार्ड क्रमांक 116 की कॉंग्रेस पार्टी की नगरसेविका प्रमिला पाटील के निधन के कारण रिक्त हुवे स्थान पर 11अक्टूबर 2017 को उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में 21 हजार 668 पुरुष व 16 हजार 437 स्त्रिया इस तरह कुल 38 हजार 105 मतदार अपना मतदान का अधिकार निभाने वाले है. सबसे कम भांडूप पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी के स्कूल में 966 मतदार मतदान करेगे और सबसे अधिक पवई के मनपा के स्कूल में 1580 मतदार अपना मतदान करने वाले है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 116 में सात स्थानपर 29 मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है ‘एस’ विभाग के सहाय्यक आयुक्त संतोषकुमार धोंडे के मार्गदर्शन में उपचुनाव की जोरदार तैयारी की गई है. इस चुनाव में सात उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है इसमें मुख्य लड़ाई यह कांग्रेस पार्टी की प्रमिला सिंह और शिवसेना पार्टी की मिनाक्षी अशोक पाटील व भाजपा पार्टी की जागृती प्रतीक पाटील के बीच हो रही है. मतगणना 12 अक्टूबर को ‘एस’ विभाग कार्यालय में कई जाएगी.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
मुंबई । भांडुप पश्चिम वार्ड क्रमांक 116 की कॉंग्रेस पार्टी की तत्कालीन नगरसेविका प्रमिला पाटील के निधन होने से रिक्त हुई स्थान पर आज (11 अक्टूबर ) को उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव के लिए नियुक्त किये गए कर्मचारियों के लिए रहने और खाने की सुविधा नही होने से कर्मचारियों का बुरा हाल हुवा है.
भांडूप उपचुनाव के लिए सात जगह मतदान केंद्रपर चुनाव प्रक्रिया की जा रही है. चुनाव के लिए पिआरओ, सहाय्यक पिआरओ, क्षेत्र अधिकारी, शिपाई इत्यादीं प्रत्तेक 36 कर्मचारी नियुक्त किए गए है. कांजूरमार्ग स्थित डॉकयार्ड कॉलनी में न्यू इंग्लिश स्कूल स्थित दो मतदान केंद्रपर प्रत्येक पर छह कर्मचारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह कर्मचारी 10 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे मतदान केंद्रपर आये. इन कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था इसी स्थान पर की गई है. और इस स्थान पर मच्छर की बड़ी समस्या है, शौचालय में दुर्गंध है, रात्र रहने की उचित जगह नही है, रात्र में भोजन की व्यवस्था क्या है वह भी पता नही है, बाहर से भोजन लेकर आये यह कर्मचारियों को कहा गया है. यही परिस्थिती पुलिस कर्मचारियों की भी है यह इन कर्मचारियों ने कहा.
भांडुप पश्चिम वार्ड क्रमांक 116 की कॉंग्रेस पार्टी की नगरसेविका प्रमिला पाटील के निधन के कारण रिक्त हुवे स्थान पर 11अक्टूबर 2017 को उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में 21 हजार 668 पुरुष व 16 हजार 437 स्त्रिया इस तरह कुल 38 हजार 105 मतदार अपना मतदान का अधिकार निभाने वाले है. सबसे कम भांडूप पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी के स्कूल में 966 मतदार मतदान करेगे और सबसे अधिक पवई के मनपा के स्कूल में 1580 मतदार अपना मतदान करने वाले है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 116 में सात स्थानपर 29 मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है ‘एस’ विभाग के सहाय्यक आयुक्त संतोषकुमार धोंडे के मार्गदर्शन में उपचुनाव की जोरदार तैयारी की गई है. इस चुनाव में सात उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है इसमें मुख्य लड़ाई यह कांग्रेस पार्टी की प्रमिला सिंह और शिवसेना पार्टी की मिनाक्षी अशोक पाटील व भाजपा पार्टी की जागृती प्रतीक पाटील के बीच हो रही है. मतगणना 12 अक्टूबर को ‘एस’ विभाग कार्यालय में कई जाएगी.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook