Ads (728x90)

पाच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। परिवारिक संपत्ति विवाद के कारण चाचा ने अपने लडकों के साथ मिलकर भतीजे की धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर के निर्मम हत्या करने की घटना बीते कल रात्रि के समय लगभग 7 बजे दूधबावडी ,दिवानशाह दर्गाह रोड स्थित घटित हुई है .उक्त हत्या प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर पिता सहित पाच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शादाब असगर अली अंसारी ( ३८ निवासी . बंदरमोहल्ला ) नामक मृतक जो पावरलूम कारखाना मालिक है . शादाब अंसारी का चाचा हैदरअली शेरअली अंसारी ( ६५ निवासी .दिवानशाह दर्गाह )का पुराना पावरलूम कारखाना को लेकर विवाद चल रहा था.उक्त विवाद के चलते हैदरअली अंसारी ने अपने लडके नौशाद ,रशीद ,आफताब व शहजाद को साथ लेकर मृतक शादाब अंसारी के कारखाना के कंपाउंड में प्रवेश कर कारखाना बंद कराया.उस समय मेहता अब्दुल रहीम मो.रमजान अंसारी ने फोन द्वारा शादाब को सूचित किया सूचना मिलते ही शादाब कारखाना पहुंचा .उक्त अवसर पर हैदर अली व उनके लडकों ने शादाब को दमदाटी करते हुए गाली-गलौज कर हाथापाई किए अन्य उपस्थित लोगों ने बीच बचाव करते हुए छुड़ाया और शादाब ने शांत रहना ही उचित समझा और कंपाउंड से बाहर निकल आया।शादाब अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर चाभी लघाकर बुलेट स्टार्ट करने ही वाला था कि उसी समय आरोपी हैदर अली व उसके लडकों ने शादाब अंसारी के ऊपर धारदार हथियार से गर्दन व छाती पर सपासप वार कर दिया जिससे वह तड़पता हुआ जमीन पर गिर पड़ा उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। .शादाब की हत्या करने के बाद हत्यारोपी स्वयं भोईवाडा पुलिस स्टेशन हाजिर हो गया और हत्या करने को कबूल किया घटना की जानकारी व हत्यारे को पुलिस देखते ही सन्न रह गई।पुलिस ने आरोपी को पुलिस स्टेशन में बैठा लिया और घटने को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुनि. विजय भिसे ,पुनि.आर.पी.मायने ने पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंच कर मृतदेह का पंचनामा किया तथा शवविच्छेदना के लिए मृतदेह को स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया .उक्त हत्या खून प्रकरण में पुलिस ने हत्यारोपी चाचा हैदरअली अंसारी अंसारी व लड़का नौशाद ,रशीद ,आफताब व शहजाद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया । सभी हत्यारोपियों को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश जिन्हें मा न्यायालय ने १२ अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त हत्याकांड की विस्तृत जांच पुनि आर पी मायने कर रहे हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger