भिवंडी व्यापारी संघटना ने सरकार का आभार प्रकट किया।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। पावरलूम कपडा उद्योग में छाई भयंकर मंदी व सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने के कारण लगभग 80 प्रतिशत पावरलूम बंद हो चुके हैं तथा उद्योग बर्बादी के कगार पर था , संपूर्ण देश की अपेक्षा भिवंडी में सबसे अधिक पावरलूम संचालित है इसीलिए भिवंडी को पावरलूम उद्योग का मांचेस्टर माना जाता है परंतु उक्त परस्तिथि के परिणामस्वरूप यहां के पावरलूम मालिक व मजदूर विशेष रूप से जॉब वर्क करने वालों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है । वहीं पावरलूम कपडा उद्योग के मामस्टर वीवर्स के साथ ही जॉब वर्क करने वालों के लिए सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने के पश्चात उद्योग भयंकर परस्तिथि से जूझ रहा था और जॉब वर्क करने वाले भुखमरी के कगार पर थे। ऐसी स्थिति में भिवंडी व्यापारी संघटना ने उक्त समस्याओं के समाधान के लिए संघटना के अध्यक्ष हबीबुर्रहमान अंसारी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी, सासंद अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, प्रमोद तिवारी तथा कृपा शंकर सिंह आदि से दिल्ली स्थित जाकर भेंटवार्ता कर परस्तिथि से अवगत कराया और समाधान के लिए ज्ञापन देकर मांग की थी । जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया और कपडा उद्योग मंत्रालय तथा वित्त मंत्री ने इस संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया और उद्योग को बचाने के लिए जॉब वर्क करने वालों को जीएसटी से पूर्ण रूप से छूट दे दी है, 20 लाख रुपये से कम के टर्नओवर करने वालों को जीएसटी नंबर लेने की आवश्यकता नहीं, सेन्थेटिक पर लागु 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, इसी प्रकार जीएसटी की रिटर्न फाइल प्रस्तुत करने के लिए समयसीमा एक माह से बढाकर 3 महीना की समयसीमा कर दिया गया है तथा जॉब वर्क करने वालों के लिए रिवर्स चार्ज मेकानिज्म को स्थगित कर दिया गया है। सरकार द्वारा लिए गए उक्त निर्णय से पावरलूम उद्योग विशेष रूप से जॉब वर्क करने वालों को बडी राहत मिली है जो उद्योग के लिए संजीवनी साबित होगी। उक्त प्रकार की जानकारी आज भिवंडी व्यापारी संघटना के कार्यालय वंजार पट्टी नाका स्थित आयोजित पत्रकार परिषद में संघटना के अध्यक्ष ने देते हुए सरकार, विशेष रूप से वित्त मंत्री अरूण जेटली, जीएसटी काउंसिल तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सासद राहुल गांधी, सांसद अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, प्रमोद तिवारी तथा कृपा शंकर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है। उक्त अवसर पर हबीबुर्रहमान अंतर्गत, शोएब गुड्डू, इश्तियाक अंसारी, सलीम अंसारी, हनीफ मेमन, अय्यूब खान, लतीफ मामा, जावेद शेख, मोअज्जम अंसारी, परवेज मोमिन, शाबान अंसारी, मुन्ना जमा, वकील अंसारी उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook