भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। शहर से सटे भिवंडी तालुका के विकसित ग्रामपंचायत शेलार ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर भाजपा के युवा नेता संदीप यशवंत पाटिल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं . गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच घनश्याम भोईर ने सरपंच पद से त्यागपत्ररा दे दिया था जिस कारण पद रिक्त था। उक्त सरपंच पद के लिए शुक्रवार को शेलार ग्राम पंचायत के कार्यालय में सरपंच पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया था . उक्त अवसर पर सरपंच पद के लिए केवल संदीप पाटिल का ही आवेदन आया था, परिणामस्वरूप पीठासीन अधिकारी तथा मंडल अधिकारी महेश चौधरी ने संदीप पाटिल की शेलार ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है . संदीप पाटील की सरपंच पद पर नियुक्ति होते ही इनके समर्थकों ने फटाखे फोडे व पुष्प वितरित कर आंनद व्यक्त किया व ढोल ताशे व ब्रास ब्यांड बजाते हुए गावं में भव्य जुलूस निकाला . उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटिल , नगरसेवक सुमित पाटिल , शेलार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच घनश्याम भोईर , पूर्व सरपंच अरुण भोईर , पूर्व जि प सदस्य शांताराम भोईर , उपसरपंच संतोष वालंज , सदस्य सदानंद गुंदोलकर , जया चंद्रकांत मोरगा, स्वाती संतोष लोखंडे , ज्योत्स्ना दशरथ भोईर , संगीता प्रविण भोईर , कामिनी विक्रम शेलके , नरेश माली , रवींद्र गुंदोलकर , दिपक भोईर , सपना भोईर , सुनिता संदीप घरत , सरिता भोईर , चारुलता माली , ग्रामसेवक एल डी पाटिल सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच संदीप पाटिल के पिता व ठाणे जिला पुलिस पाटिल संघटना अध्यक्ष यशवंत पाटिल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा लडका सरपंच हो गया है जो बहुत ही आनंद की बात है। इसलिए गाव के नागरिकों व चिकित्सा सुविधा के लिए एक रुग्णवाहिका स्वयं के खर्च से इसी समय गावं के नागरिकों के लिए लोकार्पण किया . उक्त अवसर नवनिर्वाचित सरपंच संदीप पाटिल ने कहा कि ग्राम वासियों ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है मैं इस विश्वास को सदैव कायम रखते हुए सभी सदस्यों के साथ मिलकर गावं के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा, शेलार ग्रामपंचायत का सर्वांगीण विकास हो यही मेरी संकल्पना है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी। शहर से सटे भिवंडी तालुका के विकसित ग्रामपंचायत शेलार ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर भाजपा के युवा नेता संदीप यशवंत पाटिल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं . गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच घनश्याम भोईर ने सरपंच पद से त्यागपत्ररा दे दिया था जिस कारण पद रिक्त था। उक्त सरपंच पद के लिए शुक्रवार को शेलार ग्राम पंचायत के कार्यालय में सरपंच पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया था . उक्त अवसर पर सरपंच पद के लिए केवल संदीप पाटिल का ही आवेदन आया था, परिणामस्वरूप पीठासीन अधिकारी तथा मंडल अधिकारी महेश चौधरी ने संदीप पाटिल की शेलार ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है . संदीप पाटील की सरपंच पद पर नियुक्ति होते ही इनके समर्थकों ने फटाखे फोडे व पुष्प वितरित कर आंनद व्यक्त किया व ढोल ताशे व ब्रास ब्यांड बजाते हुए गावं में भव्य जुलूस निकाला . उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटिल , नगरसेवक सुमित पाटिल , शेलार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच घनश्याम भोईर , पूर्व सरपंच अरुण भोईर , पूर्व जि प सदस्य शांताराम भोईर , उपसरपंच संतोष वालंज , सदस्य सदानंद गुंदोलकर , जया चंद्रकांत मोरगा, स्वाती संतोष लोखंडे , ज्योत्स्ना दशरथ भोईर , संगीता प्रविण भोईर , कामिनी विक्रम शेलके , नरेश माली , रवींद्र गुंदोलकर , दिपक भोईर , सपना भोईर , सुनिता संदीप घरत , सरिता भोईर , चारुलता माली , ग्रामसेवक एल डी पाटिल सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच संदीप पाटिल के पिता व ठाणे जिला पुलिस पाटिल संघटना अध्यक्ष यशवंत पाटिल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा लडका सरपंच हो गया है जो बहुत ही आनंद की बात है। इसलिए गाव के नागरिकों व चिकित्सा सुविधा के लिए एक रुग्णवाहिका स्वयं के खर्च से इसी समय गावं के नागरिकों के लिए लोकार्पण किया . उक्त अवसर नवनिर्वाचित सरपंच संदीप पाटिल ने कहा कि ग्राम वासियों ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है मैं इस विश्वास को सदैव कायम रखते हुए सभी सदस्यों के साथ मिलकर गावं के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा, शेलार ग्रामपंचायत का सर्वांगीण विकास हो यही मेरी संकल्पना है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook