कारखाना जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। भिवंडी शहर के कल्याण रोड नवी बस्ती क्षेत्र के गौतम कंपाउंड में मोती कारखाने में गुरुवार रात्रि को भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। आगजनी के समय १० से १५ मजदूर मोती कारखाने में अटके हुए थे .परंतु स्थानिकों ने प्रयास कर के मजदूरों को कारखाने से सुरक्षित बाहर निकाला परिणामस्वरूप एक बडी जनहानि टली .गौरतलब है कि मोती कारखाने में अवैध रूप से अतिज्वलनशील पदार्थ, बेस्कॉट, टोपकोड, मिथेलॉन आदि केमिकल को जमा करने के कारण अचानक मोती कारखाना में आग लगी . उक्त आगजनी की घटना की सूचना अग्निशमन दल के प्रभारी डी.एन.सालवी को दी गई सूचना मिलते ही वह अग्निशमन दल के तीन फायर वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग तीन घंटों के अथक प्रयासों से आग को बुझाने में सफल हुए.उक्त आगजनी से क्षेत्र में नागरिकों को श्वस में भयंकर तकलीफ सहन करना पड रहा है .भिवंडी शहर के सभी मोती कारखाने अवैध रूप से और ९० प्रतिशत कारखाने रहिवाशी क्षेत्र में संचालित हैं .पूर्व वर्ष भी मोती कारखाने में भीषण आग लगी थी जिसमें दो मजदूरों की मृत्यु हो गई थी .परंतु भिवंडी मनपा द्वारा अवैध रूप से संचालित मोती कारखानों पर दुर्लक्ष करने का मामला प्रकाश में आया है .तथा मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे नें फोन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मोती कारखानों सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है . बतादे कि मोती कारखाने में आग लगने की घटना वृत्त संकलन के लिए पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे थे जहां अवैध मोती कारखाना मालिकों ने पत्रकारों के साथ गतिरोध की भूमिका निभाते हुए कुछ पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की की।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी। भिवंडी शहर के कल्याण रोड नवी बस्ती क्षेत्र के गौतम कंपाउंड में मोती कारखाने में गुरुवार रात्रि को भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। आगजनी के समय १० से १५ मजदूर मोती कारखाने में अटके हुए थे .परंतु स्थानिकों ने प्रयास कर के मजदूरों को कारखाने से सुरक्षित बाहर निकाला परिणामस्वरूप एक बडी जनहानि टली .गौरतलब है कि मोती कारखाने में अवैध रूप से अतिज्वलनशील पदार्थ, बेस्कॉट, टोपकोड, मिथेलॉन आदि केमिकल को जमा करने के कारण अचानक मोती कारखाना में आग लगी . उक्त आगजनी की घटना की सूचना अग्निशमन दल के प्रभारी डी.एन.सालवी को दी गई सूचना मिलते ही वह अग्निशमन दल के तीन फायर वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग तीन घंटों के अथक प्रयासों से आग को बुझाने में सफल हुए.उक्त आगजनी से क्षेत्र में नागरिकों को श्वस में भयंकर तकलीफ सहन करना पड रहा है .भिवंडी शहर के सभी मोती कारखाने अवैध रूप से और ९० प्रतिशत कारखाने रहिवाशी क्षेत्र में संचालित हैं .पूर्व वर्ष भी मोती कारखाने में भीषण आग लगी थी जिसमें दो मजदूरों की मृत्यु हो गई थी .परंतु भिवंडी मनपा द्वारा अवैध रूप से संचालित मोती कारखानों पर दुर्लक्ष करने का मामला प्रकाश में आया है .तथा मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे नें फोन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मोती कारखानों सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है . बतादे कि मोती कारखाने में आग लगने की घटना वृत्त संकलन के लिए पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे थे जहां अवैध मोती कारखाना मालिकों ने पत्रकारों के साथ गतिरोध की भूमिका निभाते हुए कुछ पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की की।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook