Ads (728x90)

-जनपद में तैनात किए गए विशेष पुलिस अधिकारी जन्ता व पुलिस के मध्य बेहतर ताल-मेल बनाने का करेगे प्रयास



-पुलिस अधीक्षक ने जनपद में तैनात किए गए एक सैकडा एसपीओ को उनके कर्तव्यों व दायत्वों का कराया बोध
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने व जनपद की व्यवस्था को नियंत्रित बनाये रखने के उददेश्य से तथा शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस एवं जन्ता के बीच में बेहतर ताल मेल के साथ समन्यवय स्थापित करते हुए सहयोग बनाये रखने के उददेश्य से शुक्रवार को सदर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर की अध्यक्षता में एक सम्मेलन आयोजित कर बनाये गये एसपीओ को आईकार्ड उपलब्ध कराये गये।

पुलिस अधीक्षक ने बनाये गये विशेष पुलिस अधिकारियों को संम्बोधित करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में जनता की अहिम भूमिका होती है। बिना जनसहयोग के कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता है। पुलिस और जनता के मध्य बेहतर ताल मेल व सहयोग बढाने के उददेश्य से नियुक्ती की गयी है । जिस पर आपको अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उसमें खरे उतरना होगा कहीं भी किसी शांति व्यवस्था संबन्धित समस्या उतपन्न होनी व अपराध घटित होने पर ततकाल मौके पर पहुंचकर पुलिस का सहयोग करना व अपने क्षेत्र की सूचनाओं से पुलिस को अवगत कराना। उन्होंने यह भी बताया कि अभी यह अस्थाई व्यवस्था है। समय-समय पर उनके कार्यो की समीक्षा होगी जो सही कार्य करते पाया जायेगा उन्हें स्थाई कर दिया जायेगा। यह भी बताया कि जनता भी बिना बर्दी के पुलिस है उसे भी कानून द्वारा कई अधिकार दिये गये है। जिसका उपयोग कर पुलिस का सहयोग कर सकते हैं। उन्होने कहा कि मौजूदा समय में दुर्गा पुजा, रामलीला व मुहर्रम के त्यौहार चल रहे हैं जिसमें विशेष पुलिस अधिकारियों को पूर्ण सहयोग करना होगा। विशेष पुलिस अधिकारियों के प्रभारी पद पर शेर सिंह को नियुक्त किया गया है। सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, सदर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांन्त गौतम, प्रभारी निरीक्षक एके सिंह सहित अनेको पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि कोई भी विशेष पुलिस अधिकारी अपने वाहनों पर अपना पद नाम न लिखायेगा और न ही उसकी प्लेट लगायेगा। सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए व्हाटसअप ग्रुप बनाया जायेगा।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger