Ads (728x90)

-रामलीला में लंका दहन की लीला देख भाव विभोर हुए श्रोतागण

-बिहसड़ा बाजार के रामलीला में जुट रही ग्रामीणों की भारी भीड़


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। शरद श्रृतु के दस्तक देने के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रामलीला का मंचन भी प्रारंभ हो गया है। जिले के विभिन्न इलाकों की रामलीला का अपना एक अलग स्थान और ऐतिहासिकता है इसी में बिहसड़ा बाजार रामलीला समिति का भी अपना एक प्रमुख स्थान है। पिछले दिनों से प्रारंभ श्री रामलीला मंचन के क्रम में बिहसड़ा बाजार स्थित श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में बीती रात्रि लंका दहन का मंचन किया गया। इस दौरान स्थानीय रामलीला कमेटी के बाल कलाकारों ने अपने कुशल कला नेतृत्व के बदौलत लंका दहन का सजीव चित्रण करते हुए उपस्थित श्रोताओं को गदगद करने के साथ भावविभोर कर दिया। लंका दहन का दृश्य देखते ही पंड़ाल में उपस्थित दर्शक जय श्री हनुमान, जय श्रीराम का नारा लगाने लगे जिससे समूचा वातावरण जय श्री राम के गगन भेदी नारों से गुंज उठा था। माता सीता का पता लगाने के लिए तमाम बाधाओं को पार करते हुए लंका पहुंचे भक्त हनुमान को माता सीता के दर्शन जहां होते है वहीं भूख लगने पर लंका नरेश के अशोक वाटिका मेंजमकर उथल-पूथल मचाते है ऐसे में वाटिका दृश्य देख घबराये लंका नरेश के सैनिकों द्वारा उन्हें बंदी बना लिया जाता है इसके बाद हनुमान को लंकाधिपति रावण के दरबार में बंदी बनाकर पेश किया गया जहां उनकी पूंछ में आग लगा दिये जाने और उनकी पूंछे बढ़ने के दृश्य से न केवल लंकापति और उसके सैनिक हैरत में पड़ जाते है बल्कि रामलीला के इस दृश्य को उपस्थित दर्शक भी बड़े ही आत्मीयतापूर्वक देखते है और जैसे ही रावण की सोने की लंका धूं-धूं की जलने लगती है वैसे ही उपस्थित नर और नारी जय हनुमान और जय श्रीराम का जयकारा लगाने लगते है। दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल में रामलीला का मंचन देखने के लिए जहां स्थानीय बाजार के लोग भारी संख्या में जुटे हुए थे वहीं आसपास के ग्रामीण महिला और पुरूष भी लंका दहन का दृश्य और संवाद देखन व सुनने के लिए उमड़े हुए थे। कई वषों से अनवरत संचालित होते चले आ रहे श्री रामलीला कमेटी बिहसड़ा बाजार का अपना एक अलग स्थान है। समिति के प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष गोपालदास जायसवाल बताते है कि यह रामलीला हम लोगों के बाल्यवस्था से पूर्व से होती चली आ रही है। वर्तमान में इसकी बेहतरीय और और इसके सफल संचालन की दिशा में भगवानदास पन्नादेवी सेवा संस्थान बिहसड़ा कलां के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी ग्राम प्रधान बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल का जहां सहयोग सराहनीय है वहीं अजय जासवाल, विजय जायसवाल, दीनानाथ सेठ, दिनेश सिंह आदि का भी कार्य सराहनीय बताया जा रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger