पुलिस की सतर्कता से युवक का जान बचा
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत नवरात्रोत्सव के अवसर पर मैत्री से भेंट करने गए युवक पर चोरी के शंकावश एकत्रित भीड ने एक युवक पर चॉपर से धमकाते हुए लाठी, डंडा से जमकर पिटाई कर प्राणघातक हमला कर हत्या करने का प्रयास करने की घटना बुधवार रात्रि वेहले गांव स्थित घटित हुई है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनेश राजाराम घरत ( २० निवासी .टेंभवली ) गंभीर रूप से घायल युवक मित्र ऋषिकेश संजय नांदुरकर ( १९ ) व विकी जाधव ( १९ ) इन मित्रों के साथ सारंगगांव स्थित मैत्री राजश्री ,भाग्यश्री तथा अंकिता से भेंट करने के लिए गए थे .यह तीनों रात्रि ११ बजे के समय मोटरसाइकिल द्वारा जाने के लिए निकले थे उसी समय वेहले गावं के सूरज छंदा पाटिल ( २९) ,ज्ञानेश्वर बालाराम म्हात्रे ( ३२ ) व सागर सतिष पाटिल ( १९ ) ने अन्य १२ से १५ साथियों के साथ रिक्षा स्टॅन्ड के पास रोक कर तुमलोग चोर है इस प्रकार से आरोप लगाते हुए चॉपर से धमकाते हुए इनकी पीटने लगे . तीनों ने अपनी पहचान देने का प्रयास किया परंतु उक्त सभी मारते ही रहे। उसी दरम्यान भीड से किसी प्रकार बचकर ऋषिकेश एवं विकी यह दोनों जान बचाकर भाग निकले .इसके बाद बचे हुए केवल मोनेश को हत्या करने के उद्देश्य से जमकर पिटाई की .बेशुद्ध अवस्था में मोनेश को लातघूंसो व लाठी डंडों से मारना शुरु था कि अज्ञात व्यक्ति ने घटना की सूचना नारपोली पुलिस स्टेशन को दी .सूचना मिलते ही सतर्कता बरतते हुए पुलिस उपनिरीक्षक संजय गलवे ,पुह.अशोक बोडके ,पुना. विक्रम धडवई ,सचिन रांजणे ,संतोष बोरनाले ,मनोहर चित्ते ,पुशि.सत्यवान जाधव ,महादेव केसकर पुलिस पथक तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मोनेश की उक्त भीड से छुटकारा कराया और उपचार के लिए स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .मोनेश की प्रकृती चिंताजनक बनी हुई है और उपचार शुरू है.नारपोली पुलिस ने सूरज ,ज्ञानेश्वर एवं सागर इन तीनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है, इन तीनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने १ अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने के लिए आदेश दिया है . उक्त मामले की विस्तृत जांच पुउनि संजय बेंडे कर रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook