मीरजापुर। हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार इंद्रप्रकाश श्रीवास्तव बीती रात सोमवार को कचहरी रोड स्थित कचहरी बाबा आश्रम के पास सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बताते चले कि वह किसी कार्य से वासलीगंज की ओर जा रहे थे कि जैसे ही कचहरी के समीप पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारा और वह भाग निकला। जहां वे अचेत होकर गिरे पड़े थे। बाद में उधर से गुजर रहे किसी राहगीर की नजर उन पड़ी तो उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उनके घायल होने की सूचना पर न सिर्फ अखबारी दुनियां के लोग भी बुरी तरह आहत है। बल्कि नगर के लोगों में भी उनके सलामती के लिए दुआं और प्रार्थना की जा रही है। वरिष्ठ छायाकार इन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव के घायल होने की खबर से दूसरे दिन मंगलवार को लोग उनका कुशलक्षेम जानने के लिए व्याकूल दिखे। उन्हें हर संभव मदद देने के लिए भी लोग आतुर दिखे। इसी क्रम में विंध्याचल स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान के फोटोग्राफर इंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जगत जननी मां विंध्यवासिनी व परमपिता परमात्मा से प्रार्थना किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook